अमिताभ अग्रवाल ‌‘द एस क्लब पुणे‌’ के प्रेसिडेंट बने

‌‘हयात‌’ में क्लब इंस्टालेशन का शानदार समारोह संपन्न ‌‘मुस्कान‌’ थीम पर पूरे साल गतिविधियां की जाएंगी

    26-Mar-2025
Total Views |
 
aaaaa
   
विमाननगर, 25 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर अमिताभ अग्रवाल को पुणे के प्रसिद्ध ‌‘द एस‌’ (A CE) क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शनिवार (22 मार्च) की शाम हयात रीजेंसी होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में नई कार्यकारिणी का इंस्टालेशन किया गया. इस वर्ष क्लब ने अपने कार्य की थीम ‌‘मुस्कान‌’ रखी है. अमिताभ अग्रवाल ने घोषणा की है कि सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए पूरे वर्ष कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. फाउंडर चेयरमैन नरेश मित्तल व गणमान्यों ने ‌‘द एस क्लब‌‘ की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे अपने क्लब की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएंगे.
 
aaaaa
 
 
 
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ती आराधना से हुई. यहां संगीता मित्तल द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना की काफी सराहना की गई. वर्ष 2025- 26 के लिए क्लब के अध्यक्ष अमिताभ अग्रवाल को लाइफ एंड बिजनेस कोच मनीष गुप्ता के हाथों पदभार ग्रहण कराया गया. सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत सभी कमेटी मेंबर्स को सभी से रुबरु कराया गया. एक्जीक्यूटिव कमिटि (ईसी) के चेयरमैन संदीप अग्रवाल हैं, जिनकी 11 सदस्यीय टीम का भी इस अवसर पर परिचय उपस्थितों से कराया गया.
 
 
 
aaaaa
 
पूर्व अध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल ने अपने सभी बोर्ड और ईसी सदस्यों को पूरे साल एक साथ काम करने के लिए धन्यवाद दिया. क्लब की वार्षिक रिपोर्ट निवर्तमान सचिव विवेक अग्रवाल ने प्रस्तुत करते हुए पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की क्लिपिंग वीडियो पर दिखाई. बताया गया कि द एस क्लब का पिछले वर्ष में मुख्य कार्यक्रम क्रिकेट टूर्नामेंट था, जिसका आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल और उनकी टीम ने बहुत अच्छे ढंग से किया था. इसके साथ ही पिछले वर्ष क्लब डे का रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इसका आयोजन द एस क्लब की दो सक्रिय सदस्या, फर्स्ट लेडी मधु भगवान अग्रवाल और शिखा विनोद गुप्ता द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया. इसकी सभी ने सराहना की. ‌‘द एस क्लब‌’ की नई कार्यकारिणी का गठन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. इस समारोह में अग्रवाल समाज के कई गणमान्य लोग एकत्रित हुए. उन्होंने नई कार्यकारी समिति को शुभकामनाएं दीं. नए प्रेसिडेंट अमिताभ अग्रवाल ने 2025- 26 के लिए ‌‘मुस्कान‌’ थीम घोषित की. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में गहरी बातें करते हुए हमेशा खुश रहने के महत्व पर प्रकाश डाला. अमिताभ अग्रवाल और उनकी पूरी टीम ने पूरे साल इस आयोजन के दौरान क्लब में सभी के चेहरों पर हमेशा खुशीयां बनाए रखने का संकल्प लिया है. उनकी इस बात पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. इस रंगारंग और उत्साह भरे कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंघल और मंजूषा सिंघल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सतीश नेवतिया ने किया.
 
 
aaaaa
 
 
  हमेशा खुश रहने का सर्वाधिक महत्व ‌
 
 

aaaaa 
 
‘सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देना, सबको साथ लेकर चलना, संवाद बनाए रखना और अपने द एस क्लब में सभी के चेहरों पर पूरे साल मुस्कान लाने का हम सब प्रयास करेंगे‌’. एकल परिवार के इस युग में द एस क्लब जैसे सामाजिक क्लब का अपार महत्व है, जो हम सभी के सुख - दुःख में काम आते हैं. पूरे साल मैं और मेरी पूरी टीम इस थीम पर काम करेंगे और गतीविधियां, कार्यक्रम देंगे ताकि समाज और क्लब के सभी सदस्य एक-दूसरे के साथ संवाद बनाएं.
 
   अमिताभ जी के पास व्यापक अनुभव
 
aaaaa
 
मैं निवर्तमान बोर्ड को धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने अच्छा काम किया है. हमारे नये प्रेसिडेंट अमिताभ अग्रवाल के पास व्यापक अनुभव है. मेरा मानना है कि उनके अनुभव के बलबूते पर वे समाज के अन्य क्लब एवम्‌‍ संस्थाओं को एक साथ लाएंगे और कोई बड़ी गतिविधि संपन्न करेंगे. अमिताभ जी में सभी समुदायों और सभी क्लबों को जोड़ने का कौशल है. मुझे पूरा वेिशास है कि वह सभी से संवाद बढ़ाने और अच्छा काम करने की अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे.
- नरेश मित्तल , फाउंडर चेअरमैन,‌ ‘द एस क्लब‌’
 समय हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति : मनीष गुप्ता
 
aaaaa
 
‌‘क्रिसालिस‌’ ग्रुप के संस्थापक मनीष गुप्ता ने अपने संबोधन में खुशी के महत्व को एक संपूर्ण जीवन के मार्ग के रूप में साझा किया. उन्होंने कहा, समय हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है और एक संतुष्ट जीवन, समग्र जीवन जीने के लिए इसे जीवन के सभी आठ क्षेत्रों में बुद्धिमानी से निवेश किया जाना चाहिए. सभी को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. इससे चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाती है. अपने परिवार के प्रति हर माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखें.