उपायुक्त माधव जगताप के कार्यकाल में प्रॉपर्टी टैक्स मामलों की जांच कराए

27 Mar 2025 15:03:53
  
etatttttt
पुणे, 26 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

औंध के परिहार चौक स्थित शिवदत्त मिनी मार्केट में व्यापारियों को गैरकानूनी तरीके से लाइसेंस जारी करने के दोषी पाए गए उपायुक्त माधव जगताप ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में भी बड़ी धांधली की है. प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के कामकाज के दौरान प्रॉपर्टी के असेस्मेंट, प्रॉपर्टी टैक्स में बदलाव के मामलों की भी त्रिपक्षीय (थर्ड पार्टी) समिति के माध्यम से जांच करानी चाहिए. मनसे महासचिव हेमंत संभूस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगताप को निलंबित करने की मांग की. हेमंत संभूस ने शिवदत्त मिनी मार्केट धांधली मामले की जांच रिपोर्ट की प्रतियां भी दीं. संभूस ने बताया कि पूर्व नगरसेविका अर्चना मुसले ने उपायुक्त माधव जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. औंध के परिहार चौक स्थित शिवदत्त मित्र मंडल को शिवदत्त मिनी मार्केट चलाने के लिए दिया गया था. उक्त स्थान को 11 वर्ष की अवधि के लिए सब्जी मार्केट हेतु देने का प्रस्ताव रखा गया था. जब वे अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त थे, तब जगताप ने फीडबैक दिया था कि यह जगह डी.पी. रोड पर आती है और इस वजह से यह रास्ता ‌‘नो हॉकर्स जोन' घोषित है, इसलिए यह जगह 11 वर्षों के लिए नहीं दी जा सकती. हालांकि, कुछ समय बाद जगताप ने ही यहां के व्यापारियों को हॉकर्स पॉलिसी के तहत्‌‍ उसी स्थान पर लाइसेंस दिए. विशेष रूप से, 2017 में जब लाइसेंस प्रक्रिया बंद थी, तब जगताप ने अवैध रूप से 30 व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे. जांच में पता चला कि इनमें से 5 व्यवसायियों को बिना आवासीय प्रमाणपत्र के लाइसेंस जारी कर दिया गया था. यह बात सामने आने के बाद मनपा आयुक्त उनकी विभागीय जांच के आदेश दिए. संभूस ने आगे कहा, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के कामकाज देखते समय माधव जगताप ने टैक्स बकाये को लेकर सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की थी. हालांकि मीडिया में जब्ती प्रक्रिया के बारे में बात करते समय यह बात सामने आई कि असल में सिर्फ जब्ती का नोटिस ही चिपकाया गया था. प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में काम करते समय आम लोगों से बकाया वसूलने की कार्रवाई की गई और बड़े व रसूखदार लोगों को छोड़ दिया गया. इस वजह से मनसे ने आंदोलन किया था. तब मनपा आयुक्त ने एक महीने के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया था. यह अवधि कल समाप्त हो गई. इस बीच मनपा आयुक्त ने जगताप से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का प्रभार उपायुक्त प्रतिभा पाटिल को सौंप दिया. इस आंदोलन के बाद प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट और कोंढवा की 50 प्रॉपर्टीज पर कार्रवाई की. हमारी मांग है कि जगताप के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का कार्यभार संभालने के बाद प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के मामलों और प्रॉपर्टी टैक्स में संशोधनों की जांच के लिए थर्ड पार्टी समिति नियुक्त की जानी चाहिए. संभूस ने चेतावनी दी कि अगर 1 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली तो मनसे फिर से आंदोलन करेगी.
 
 
Powered By Sangraha 9.0