स्टार्टअप के जरिए भारत महाशक्ति बनेगा

27 Mar 2025 14:47:36
 

bfbf
कोथरुड, 26 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

नवीन विचारों, रचनात्मकता, प्रतिभा और लीग से हटकर सोचने का संयोजन एक सफल स्टार्टअप की कुंजी है. यही वह चीज है जो भारत को भविष्य की महाशक्ति बनाएगी. चूंकि भारतीय बाजार दुनिया में इतना बड़ा है, इसलिए यहां लाखों स्टार्टअप शुरू करने की जरूरत है, ऐसे विचार ब्लू ओशन स्टील्स के सीईओ डॉ. पंकज जैन ने व्यक्त किए. वह ले छलांग हैक एमआईटी डब्ल्यूपीयू 2025 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इनोवेशन, इंक्यूबेशन और इंवेंशन की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने वेिशविद्यालय द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बुधवार (26 मार्च) को नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर यूएसए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कोरडे, एक्सेंचर कंपनी के प्रबंध निदेशक भूपेश गहरोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में, तथा डॉ. कृष्णा वर्हाडे, डॉ. अंजलि साने, डॉ. मंगेश बेडेकर, डॉ. अक्षय मल्होत्रा तथा डॉ. सिद्धार्थ चक्रवर्ती उपस्थित थे. एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल कराड की अवधारणा पर इसका आयोजन किया गया है. इस अवस पर एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणीस और प्र कुलपति तथा कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. मिलिंद पांडे ने भी विचार व्यक्त किए. छात्र पार्थ और गौरव ने प्रस्तावना रखी. पीयूष मोटवानी और अल्फिया सैयद ने सूत्रसंचालन किया. डॉ. कृष्णप्रसाद गुनाले ने आभार व्यक्त किया.
 
Powered By Sangraha 9.0