‌‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी‌’ क्रिकेट चैम्पियनशिप टूर्नामेंट कल से

पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयोजन ः गणपति, नवरात्रि, ढोल-ताशा मंडली टीमें शामिल होंगी

    03-Mar-2025
Total Views |
 
 
bbb
 
 
शिवाजीनगर, 2 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के सुप्रसिद्ध पुनीत बालन ग्रुप द्वारा फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में पुणे की गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल और ढोल-ताशा टीमों की 24 टीमें हिस्सा लेंगी. यह प्रतियोगिता 4 से 9 मार्च 2025 तक सहकारनगर ल. रा. शिंदे हाई स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी. ये मैच ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण में खेले जाएंगे. कुल 24 टीमों में से शीर्ष 8 टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी. प्रतियोगिता में पुणे के गणपति मंडलों में कसबा गणपति मंडल, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंडल, तांबडी जोगेेशरी मंडल, गुरुजी तालीम मंडल, तुलसीबाग गणपति मंडल, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट, अखिल मंडई मंडल, गरुड़ गणपति मंडल जैसे सम्मान के गणेश मंडलों के साथ श्री साईं मित्र मंडल, श्री महालक्ष्मी मंदिर, युवा वाद्य पथक, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, इन नवरात्रि और वादक पथकों की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं.बताया गया है कि विजेता टीम को 2 लाख 11 हजार रुपए और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रुपए और ट्रॉफी मिलेगी.
 
 
 
bbb
 
इसके अलावा प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे. श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 51,000 रुपये और एक इलेक्ट्रिक बाइक प्रदान की जाएगी. फेयर प्ले पुरस्कार जीतने वाली टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके साथ ही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और क्षेत्ररक्षक को 11-11 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.गौरतलब है कि पिछले साल (2024) साई पॉवर हिटर्स टीम ने खिताब जीता था. वहीं शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम उपविजेता रही थी. ये टीमें होंगी शामिल इस प्रतियोगिता में रंगारी रॉयल्स, रंगारी रॉयल्स्‌‍, दगडुशेठ वॉरियर्स, गुरूजी तालिम टायटन्स्‌‍, मंडई मास्टर्स, साई पॉवर हिटर्स, जोगेेशरी जगुआर्स, कसबा सुपरकिंग्ज्‌‍, गरूड स्ट्राइकर्स, तुलसीबाग टस्कर्स, महालक्ष्मी मॅव्हरीक्स्‌‍, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स, नादब्रम्ह ड्रमर्स, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, युवा योद्धाज्‌‍, सूर्योदय राइजर्स, जनादर्न जायंट्स, नुमवी स्टॅलियन्स, भगतसिंग लिजेंड्स, विश्रामबाग नाइट्स, समर्थ चैलेंजर्स, एच.टी.एम. टायगर्स, गजर सुपरनोवाज्‌‍, रमनबाग फाइटर्स सहित 24 आमंत्रित टीमों ने भाग लिया है.
 
इस वर्ष 8 नई टीमें भाग लेंगी
 
 
bbb
 
 
यह अभिनव क्रिकेट टूर्नामेंट माणिकचंद ऑक्सीरिच द्वारा प्रायोजित है. यह प्रतियोगिता का लगातार चौथा सत्र है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल और ढोल-ताशा टीमों की 24 आमंत्रित टीमें एक साथ भाग लेती हैं और यही इस टूर्नामेंट की मुख्य विशेषता है. इस वर्ष 8 नई टीमों को प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया गया है और खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा और अधिक प्रतिस्पर्धी होगी.
 
- पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप