अग्रवाल आई हॉस्पिटल को फिर गुणवत्ता अवार्ड

लगातार तीसरे साल मान्यता मिली ः पूरा श्रेय समर्पित टीम को : डॉ. आरती अग्रवाल

    30-Mar-2025
Total Views |
 
 
aaa
 
 
मुंबई, 29 मार्च (आ.प्र.)
 
अग्रवाल आई हॉस्पिटल और संजीवनी लेसिक सेंटर को रोगी देखभाल और सुरक्षा में उत्कृष्टता के 6 साल पूरे होने पर लगातार तीसरी बार भारत सरकार की ओर से छअइक की मान्यता मिली है. अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (छअइक) का भारत में एक प्रतिष्ठित गुणवत्ता प्रमाणन है, जो यह सुनिश्चित करता है कि अस्पताल रोगी देखभाल, सुरक्षा और उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को पूरा कर रहा है.
 
हॉस्पिटल की धुरी बनी टॉप आई सर्जन डॉ. आरती अग्रवाल बहुआ ने कहा कि अग्रवाल आई हॉस्पिटल और संजीवनी लेसिक सेंटर को यह उपलब्धि रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा और सर्वोत्तम नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की बदौलत मिली है. प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. श्याम अग्रवाल ने निरंतर तीसरे साल मिली इस उपलब्धि का पूरा श्रेय हॉस्पिटल की समर्पित टीम को दिया. उन्होंने कहा -टीम के अथक प्रयासों के लिए और हमारे रोगियों को इस यात्रा में हम पर भरोसा करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं.