शार्दुल और प्रतिभा परिणय बंधन में बंधे

    30-Mar-2025
Total Views |
 
vdvds
चि. एड. शार्दुल - चि. सौ. कां. प्रतिभा

कर्वेनगर, 29 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शहर की प्रतिष्ठित एजुकेशन इंस्टीट्यूट ‌‘जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट' के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. सुधाकरराव जाधवर और श्रीमती सुरेखा जाधवर के सुपुत्र चि. एड. शार्दुल का शुभविवाह प्रतिष्ठित देवीदास केंद्रे और श्रीमती पार्वती की सुपुत्री चि. सौ. कां. प्रतिभा के साथ शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. शनिवार (29 मार्च) की शाम शुभारंभ लांस (डीपी रोड, कर्वेनगर) में आयोजित स्वागत समारोह में नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने शहर के शिक्षा, उद्योग, व्यापार, सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.