थोरल्या पादुका मंदिर के पास 200 फीट ऊंचा ‌‘भगवा ध्वज' फहराया जाएगा

गुढ़ी पाडवा के अवसर पर शिव-भक्तों और ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमि पूजन विधायक महेश लांडगे की संकल्पना साकार होगी, शिवप्रेमियों में उत्साह

    31-Mar-2025
Total Views |
bdvfb 
पिंपरी, 30 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

‘भगवा ध्वज' अखंड भारत, शौर्य, त्याग, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतीक है. सभी वैष्णव बंधुओं, हिंदुत्व संगठनों और शिवशंभु प्रेमियों की यह इच्छा थी. भगवा ध्वज हिंदू धर्म का प्रतीक और वारकरी संप्रदाय का ध्वज है. भगवान श्रीराम और वैष्णव बंधुओं की बुद्धि और महानता का प्रतीक है. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में गर्व और सम्मान के साथ फहराया जाना चाहिए. अंततः यह मांग साकार होगी. चर्हो ली के थोरल्या पादुका मंदिर के पास 200 फुट ऊंचा भगवा ध्वज लगाया जाएगा. यह सभी को हिंदू संस्कृति और हिंदुत्व गौरव का संदेश देगा, यह भावना भाजपा विधायक महेश लांडगे ने व्यक्त की है. चर्होली में थोरल्या पादुका मंदिर के पास 200 फुट ऊंचे भगवा ध्वज की स्थापना के लिए भूमिपूजन समारोह विधायक महेश लांडगे की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वारकरी संप्रदाय के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, थोरल्या पादुका मंदिर समिति के पदाधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे.
 
चर्होली में थोरल्या पादुका मंदिर के पास संतसृष्टि साकार
विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से लाखों वारकरी देहू-आलंदी-पंढरपुर पालकी मार्ग से यात्रा करते हैं. इस मार्ग पर चर्हो ली में थोरल्या पादुका मंदिर के पास संतसृष्टि बनाई गई है. मनपा प्रशासन के माध्यम से इस भक्ति पथ पर वारकरी और हिंदू धर्म का पवित्र प्रतीक भगवा ध्वज फहराया जाएगा. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में संतों और वारकरी संप्रदाय की एक विशाल परंपरा है. हर साल, आलंदी से वैष्णवों का एक समूह पांडुरंग का नाम जपते हुए पंढरपुर की ओर कूच करता है. अवधारणा यह थी कि इस पालकी हाइवे पर वैष्णवों की भक्ति के साथ हिंदू धर्म का भगवा ध्वज भी फहराया जाना चाहिए.