सिम्बायोसिस में लगाया ‌‘आस्क एआई होलोबॉक्स‌’

संविधान और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में मिलेगी जानकारी

    06-Mar-2025
Total Views |
 

bbb 

शिवाजीनगर, 5 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय ने भारत के संविधान और भारतरत्न डॉ. बी. आर. आंबेडकर के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए सिम्बायोसिस सोसाइटी के अंबेडकर संग्रहालय और स्मारक में आस्क एआई होलोबॉक्स स्थापित किया है. मंत्रालय ने एक महीने के लिए पूरे भारत में रणनीतिक स्थानों पर छह आस्क एआई होलोबॉक्स स्थापित किए हैं, और सिम्बायोसिस सोसायटी के आंबेडकर संग्रहालय और स्मारक को एक स्थान के रूप में चुना गया है. डॉ. एस. बी. मुजुमदार (संस्थापक और अध्यक्ष, सिम्बायोसिस), श्रीमती संजीवनी मुजुमदार (मानद निदेशक, सिम्बायोसिस सोसायटी के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर संग्रहालय और स्मारक) और डॉ. विद्या येरवड़ेकर (प्रिंसिपल डायरेक्टर, सिम्बायोसिस) ने बुधवार, 5 मार्च 2025 को सिम्बायोसिस सोसायटी के अंबेडकर संग्रहालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आस्क एआई होलोबॉक्स के बारे में विस्तार से बताया.

यहां बताया गया कि ये होलोबॉक्स संविधान और डॉ. अंबेडकर के योगदान से संबंधित सवालों के जवाबों और जीवंत बातचीत के माध्यम से छात्रों और जनता को जोड़ने के लिए डिजाइन किए गए हैं. होलोबॉक्स सेटअप में एक स्टैंडअलोन 86-इंच स्क्रीन शामिल है. एआई होलोग्राम किसी व्यक्ति या वस्तु का डिजिटल प्रतिनिधित्व है जो एक इंटरैक्टिव अनुभव बनाने के लिए एआई और 3डी होलोग्राफिक प्रक्षेपण का उपयोग करता है. एआई होलोग्राम का उपयोग संचार, ज्ञान साझा करने और बहुत कुछ के लिए किया जा सकता है.