भाजपा का त्रिभाषा नीति हस्ताक्षर अभियान शुरू

    08-Mar-2025
Total Views |
 
 

BJP 
पुलिस ने बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन काे हिरासत में लिया वरिष्ठ भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन काे गुरुवार काे एमजीआर नगर में हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व करते समय ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह घटना पुलिस अधिकारियाें और भाजपा समर्थकाें के बीच तीखी नाेकझाेंक के बाद हुई. यह अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत विवादास्पद तीन- भाषा नीति के लिए समर्थन जुटाने हेतु आयाेजित किया गया.तमिलनाडु भाजपा इकाई ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की, जिसमें राज्य अध्यक्ष के. अन्नामलाई, सुंदरराजन और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
 
इस पहल में जिला और मंडल अध्यक्षाें की भागीदारी देखी गई, जिससे यह एक बड़े पैमाने का आंदाेलन बन गया. सुंदरराजन ने तीन-भाषा नीति के लिए राज्य के विराेध पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अतिरिक्त भाषा सीखने से छात्राें के लिए बेहतर नाैकरी और शिक्षा के अवसर खुल सकते हैं. उन्हाेंने पूछा, सरकारी संस्थानाें में छात्राें काे दूसरी भाषा सीखने के अवसर से क्याेंवंचित किया जा रहा है, जाे उनके करियर की संभावनाओं काे बढ़ा सकता है? वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा, निजी संस्थान पहले से ही तीन-भाषा नीति का पालन कर रहे हैं, लेकिन सरकार सरकारी स्कूलाें में दाे-भाषा प्रणाली लागू कर रही है. भाजपा चाहती है कि सभी छात्राें के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए एनईपी काे केंद्रीय बाेर्ड, राज्य बाेर्ड और सरकारी स्कूल परीक्षाओं में समान रूप से लागू किया जाए.