बीड़ में उल्कापिंड जैसे पत्थर गिरने से दहशत !

    08-Mar-2025
Total Views |
 
 

beed 
 
बीड़ में हाल ही में उल्कापिंड जैसे पत्थर गिरने से वहां के लाेगाें में भरी दहशत फैल गई. बताया जाता है कि आसमान से एक किसान के घर पर बड़े- बड़े पत्थर गिरे. खगाेलशास्त्री मयूरेश प्रभुणे ने कहा - यह एक प्रकार का उल्कापिंड ही है, वैज्ञानिकाें की टीम ने गांव जाकर निरिक्षण किया, जांच पड़ताल जारी हैं. बीड़ जिला पिछले दाे महीनाें से अपराध के कारण चर्चा में है.यहां बढ़ते अपराध के कारण न केवलआम नागरिक आतंकित थे, बल्कि अब वहीं आसमान से पत्थर गिरने की घटना ने दहशत काे और बढ़ा दिया है. बीड़ के वडावनी तालुका के लिमगांव में एक किसान के घर पर अचानक आसमान से पत्थर गिरने लगे.पत्थर इतनी जाेर से गिरे कि उनमें से एक पत्थर घर की छत काे भेदता हुआ घर में जा गिरा. खगाेलशास्त्री मयूरेश प्रभुणे ने कहा है कि यह एक प्रकार का उल्कापिंड ही हाेगा. मंगलवार दाेपहर माैजे खलवत के लिमगांव में एक घटना घटी, जब आसमान में तेज आवाज सुनाई दी और दाे-चार पत्थर गिरे. घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन ने माैके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंचनामा बनाया.बीड़ के वडावनी तालुका के लिमगांव में एक किसान के घर पर अचानक आसमान से पत्थर गिरने लगे.
 
पत्थर इतनी जाेर से गिरे कि उनमें से एक पत्थर घर की छत काे भेदता हुआ घर में जा गिरा.खगाेलशास्त्री मयूरेश प्रभुणे ने कहा है कि यह एक प्रकार का उल्कापिंड ही हाेगा. मंगलवार दाेपहर माैजे खलवत के लिमगांव में एक घटना घटी, जब आसमान में तेज आवाज सुनाई दी और दाे-चार पत्थर गिरे. घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन ने माैके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंचनामा बनाया. इसके बाद भूवैज्ञानिक वैज्ञानिकाें की एक टीम ने छत्रपति संभाजीनगर स्थित एमजीएम विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. पत्थर की जांच के बाद शाेधकर्ताओं ने निर्धारित किया है कि 80 सेंटीमीटर चाैड़ा यह पत्थर एक उल्कापिंड है. इनका वजन लगभग 280 ग्राम है. खगाेलशास्त्री मयूरेश प्रभुणे ने कहा है कि यह सब महज संयाेग हाे सकता है. गांव में भीकाजी अम्बुरे के घर पर एक पत्थर गिर गया था. पत्थर इतनी तेजी से गिरा कि घर की छत टूट गई और पत्थर सीधे घर में जा गिरा. ग्रामीणाें ने बताया कि अन्य दाे पत्थर खेत में गिरे थे. यहां खेल रहे बच्चाें ने इस पत्थर काे गिरते देखा. जब वैज्ञानिकाें की एक टीम निरीक्षण करने आई ताे यहां के बच्चाें ने बहुत उत्साह दिखाते हुए अधिकारियाें व वैज्ञानिकाें काे बताया कि पत्थर कैसे गिरा.