भैयाजी जाेशी के मराठी पर बयान से हंगामा

    08-Mar-2025
Total Views |
 
 
CM
 
मराठी भाषा गाैरव दिवस के ऐन छठे दिन बुधवार काे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता भैयाजी जाेशी द्वारा मराठी भाषा काे लेकर दिए बयान पर गुरुवार काे राज्य विधानसभा में जमकर सियासी हंगामा हुआ. उन्हाेंने कहा था कि मुंबई में रहने वालाें के लिए मराठी सीखना जरूरी नहीं है. उनके इस बयान से विपक्ष भड़क गया.शिवसेना-यूबीटी व कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने जाेशी के बयान पर नाराजगी जताई.भास्करराव जाधव ने कहा कि हम मराठी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्हाेंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से सरकार का पक्ष साफ करने की मांग की. हंगामे के बीच फडणवीस ने कहा, राज्य की भाषा मराठी ही है और यहां रहने वालाें काे मराठी सीखनी चाहिए.हम सभी भाषाओं का आदर करते हैं. सदन के बाहर भी जाेशी के बयान का भारी विराेध हुआ.
 
उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे भी जाेशीके बयान पर भड़के और उन्हें ‘मराठी मानुष’ हाेने की याद दिलाई. बढ़ते विवाद के बीच जाेशी अपने बयान से पलट गये. उन्हाेंने कहा कि मराठी ही महाराष्ट्र की भाषा है और सभी काे मराठी सीखनी चाहिए.विपक्ष के आराेपाें के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मराठी की अनिवार्यता काे रेखांकित करते हुए कहा कि यहां रहने वालाें काे मराठी सीखनी चाहिए. इस बीच घाटकाेपर के विधायक राम कदम ने भैयाजी जाेशी काे ‘वंदनीय’ व ‘आदरणीय’ बताते हुए इन शब्दाें में बयान पर लीपापाेती की कि उनके बयान काे ताेड़-मराेड़कर दिखाया गया. इस दाैरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना और एकनाथ शिंदे व भाजपा के विधायक आमने-सामने आ गये. बता दें कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ कवि वि.वा.शिरवाड़कर उर्फ कुसुमाग्रज के जन्मदिवस (27 फरवरी) काे मराठी भाषा गाैरव दिवस मनाया जाता है.