कन्नड़ अभिनेत्री के फ्लैट से 2 कराेड़ का साेना और 2.7 कैश बरामद !

    08-Mar-2025
Total Views |
 
 

Gold 
 
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव काे 3 मार्च काे 14.2 किलाे साेने के साथ बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. उन पर गाेल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज किया गया है.पुलिस ने बुधवार काे रान्या के लावेल राेड स्थित आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली. यहां से 2.1 कराेड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.7 कराेड़ रुपए नकद भी बरामद किए. वह पिछले 15 दिनाें में 4 बार दुबई गई थीं. इसके अलावा रान्या पिछले 1 साल में लगभग 30 बार दुबई जा चुकी हैं. रान्या कई तमिल और कन्नड़ फिल्माें में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उनके घर से 2.67 कराेड़ रुपये का कैश और लगभग 2 कराेड़ के गहने जब्त किए गए हैं.
 
उनका कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग काॅरपाेरेशन के डीजीपी से गहरा नाता है.चलिए, आपकाे बताते हैं काैन हैं रान्या राव और क्या है यह पूरा मामला. कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पर साेने की तस्करी का केस दर्ज हुआ है.इसके बाद उनके लावेल राेड स्थित आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी में 2.67 कराेड़ रुपये का कैश और लगभग 2 कराेड़ के गहने मिले हैं. रान्या ने अपने कपड़ाें में साेना छिपाया हुआ था. उन्हाेंने अपने शरीर के कई हिस्साें पर बेल्ट लगाकर कपड़ाें के अंदर इस साेने काे छिपाया था.