समृद्ध भारत का निर्माण उत्पादन व भागीदारी से संभव

    08-Mar-2025
Total Views |
 
 
 
RG
समृद्ध भारत का निर्माण उत्पादन व भागीदारी के जरिए ही संभव है. यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे मुंबई के धारावी में दाैरे के दाैरान चमड़ा उद्याेग से जुड़े श्रमिकाें से चर्चा कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि धारावी काे दुनिया के सबसे बड़े चमड़ा उद्याेग केंद्राें में गिना जाता है, जहां 20 हजार से अधिक विनिर्माण इकाइयां हैं. और इस इकाइयाें में करीब एक लाख से ज्यादा लाेग काम करते हैं. उन्हाेंने आगे कहा, मैंने लाेकसभा में इस बात पर जाेर दिया है कि एक समृद्ध भारत का निर्माण उत्पादन और भागीदारी के जरिए ही संभव है. चमार स्टूडियाे की सफलता दर्शाती है कि यह माॅडल काम करता है. मुझे उम्मीद है कि हम इस तरह का माॅडल पूरे भारत में लागू कर सकते हैं.राहुल गांधी ने कहा, चमार स्टूडियाे के सुधीर राजभर लाखाें दलित युवाओं के जीवन और यात्रा काे दर्शाते हैं.
 
वह अत्यंत प्रतिभाशाली हैं, विचाराें से भरे हुए हैं और कामयाब हाेने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन उन्हें अपने क्षेत्र के अभिजात वर्ग (एलीट क्लास) से जुड़ने का अवसर नहीं मिलता. उन्हाेंने कहा, हालांकि अपने समुदाय के कई अन्य लाेगाें के विपरीत उन्हें अपना नेटवर्क बनाने का अवसर मिला. उन्हाेंने धारावी के कारीगराें के छिपे हुए काैशल काे समझा और एक ब्रांड बनाया, जाे दुनिया के फैशन के सबसे प्रतिष्ठित गलियाराें में पहचाना जाता है.कांग्रेस नेता ने कहा, चमार स्टूडियाे की कामयाबी दर्शाती है कि पारंपरिक कारीगरी और आधुनिक उद्यमिता कैसे एक साथ काम कर सकती हैं, ताकि कुशल कारीगराें काे उनके अपने हाथाें से हासिल की गई सफलता का हिस्सा मिल सके. राहुल गांधी ने कहा कि एक समृद्ध भारत केवल उत्पादन और भागीदार के जरिए ही बनाया जा सकता है.