चिंचवड़, 9 अप्रैल (आ.प्र.)
श्री नवकार महामंत्र में एक आध्यात्मिक शक्ति समाहित है, जिसे मैंने स्वयं अनुभव किया है. जब देश-विदेश में एक साथ करोड़ों नागरिकों ने इस अवसर पर महामंत्र का पाठ किया, तो यह एक ऊर्जा स्रोत का निर्माण करने वाला बन गया, ऐसा भावप्रधान वक्तव्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. उन्होंने कहा कि जब हम इस मंत्र का उच्चारण करते हैं, जब हम नमन करते हैं, तो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. यह आठ कर्मों के क्षय और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग है. यह 108 दिव्य गुणों से युक्त मंत्र है.जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से बुधवार (9 अप्रैल) को वेिश नवकार महामंत्र दिवस भारत समेत दुनिया के 108 देशों में, 6000 से अधिक स्थानों पर ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन पर जुड़कर मार्गदर्शन किया. पिंपरी-चिंचवड़ शहर के नागरिकों के लिए जीतो चिंचवड़-पिंपरी चैप्टर फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
चिंचवड़ के कार्यक्रम में सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक शंकर जगताप, जोन चेयरमैन राजेंद्र जैन, श्री जैन विद्या प्रसारक मंडल के सचिव राजेंद्र मुथा, जीतो शहर अध्यक्ष आनंद मुथा, सचिव तुषार लुणावत, प्रकाश गाडिया, दिलीप सोनिगरा, महिला अध्यक्ष पूनम बंब, मीना टाटिया, प्रदेश सचिव तृप्ति कर्णावट, यूथ अध्यक्ष सौरभ बेदमुथा, सचिव अनुज चोपड़ा सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं जैन समाज के बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में सचिन धोका, हर्षद खिंवसरा, प्रीतम दोशी, हेमंत गुगले, दिलीप नाहर, पराग कुंकुलोल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा. कार्यक्रम का स्वागत भाषण आनंद मुथा ने दिया और आभार प्रदर्शन तुषार लुणावत ने किया.

इस अवसर पर सांसद श्रीरंग बारणे और विधायक शंकर जगताप ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं. नवकार मंत्र जाप के बाद विशेष संकल्प महावीर की जयंती के अवसर पर हम सभी मानवता और राष्ट्र कल्याण हेतु यह संकल्प लें पानी की एक-एक बूंद का उपयोग करे अपनी माता के नाम पर एक वृक्ष लगाएं घर और आसपास की स्वच्छता बनाए रखे. देशी उत्पादनों को प्रोत्साहन दें अपने देश को जानकर परंपरा-संस्कृति को समझें जैविक एवं पारंपरिक खेती को बढ़ावा दें तप व योग साधना द्वारा शरीर को स्वस्थ रखें गरीबों की सहायता ही सच्ची सेवा है इससे नई ऊर्जा मिलेगी और भारत विकसित राष्ट्र बनेगा.