कोथरुड, 14 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महामानव भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने कोथरूड स्थित अपने निवास पर कार्यक्रम मनाया. उन्होंने डॉ. बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं आंबेडकर प्रेमी उपस्थित थे.
मंत्री पाटिल ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सिर्फ एक समाज तक सीमित नहीं हैं. वे सभी के हैं. हर किसी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए. ऐसे महापुरुषों की जयंती हर किसी के घर में मनाई जानी चाहिए.इस जयंती कार्यक्रम में बौद्ध भन्ते धम्मदर्शना, भन्ते हर्षवर्धन, भन्ते संघानन्द, भन्ते बुद्धभूषण, भन्ते आर्याजी की विशेष उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में भगवान गौतम बुद्ध और डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा का पूजन कर बुद्ध वंदना करने के बाद सभी को शुभकामनाएं देते हुए धम्मदेसना दी गई. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति और शहर के आंबेडकर अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इनमें पूर्व आईपीएस अशोक धीवरे, सिटी इंजीनियर प्रशांत वाघमारे, आरपीआई नेता परशुराम वाडेकर, एड. मंदार जोशी, पल्लवी जावले, अतुल सालवे, पूर्व नगरसेवक अविनाश सालवे शामिल थे. मंत्री चंद्रकांत पाटिल की इस अभिनव पहल की आंबेडकर प्रेमियों ने सराहना की.