हजारों दीपों से जगमगाई ‌‘भक्तामर की अमर कथा‌’ नृत्य नाटिका

जॉयफुल सुंदरकांड गु्रप ने किया आयोजन,भक्तामर स्त्रोत से सामाजिक समस्याओं के समाधान हासिल

    15-Apr-2025
Total Views |
 
 
aaa
 
 
 
कोंढवा, 14 अप्रैल (आ. प्र.)
 
तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी की जयंती श्री जैन समाज उत्सव समिति द्वारा उत्साह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री आदिनाथ भक्तामर हीलिंग सेंटर पुणे द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका भक्तामर की अमर कथा रही. यह नाटक आचार्य भगवंत मांगतुंग सूरेीशरजी म. सा भक्तामर स्तोत्र पर आधारित है. इस नाटक में प्रथम तीर्थंकर श्री वृषभदेव की जन्म कथा के साथ-साथ मानवता के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी प्रस्तुत किया गया. श्री वृषभदेव ने अपने आचरण से संसार को मनुष्य को दी गई शिक्षा, विवाह संस्था तथा उसके साथ आने वाले कर्तव्यों को कैसे पूरा किया जाए, इसका मार्गदर्शन दिखाया. उन्होंने मनुष्यों को सनातन युग से कर्म युग की ओर बढ़ते हुए कर्म करने की शिक्षा भी दी.
 
aaa
 
 
अपना कर्तव्य पूरा करने के बाद श्री वृषभ देव ने संसार के कल्याण के लिए अपना राजपाट त्याग दिया और समाज को प्रबुद्ध करने निकल पड़े. इसके कारण लोग उन्हें भगवान का स्थान देने लगे. इसके फलस्वरूप श्री वृषभदेव को प्रथम तीर्थंकर के रूप में पूजा जाने लगा. नाटक के दूसरे भाग में भक्तामर स्तोत्र के बारे में जानकारी प्रस्तुत की गई. इस में बताया गया कि भक्तामर स्तोत्र निश्चित रूप से आज के सामाजिक मुद्दों का उत्तर प्रदान करता है. इस भजन में संख्या 20, 26 और 29 के सूत्र की जानकारी विभिन्न अवसरों के माध्यम से दर्शाई गई है. इस नृत्य नाटिका में सौ से अधिक कलाकारों ने भाग लिया. इस शानदार नाटक का समन्वयन श्री आदिनाथ भक्तामर हीलिंग सेंटर, पुणे की सीमा सेठिया, सुजाता शिंगवी, स्नेहल चोर्डिया ने किया. इसका निर्देशन और लेखन मनाली मुनोत और इचलकरंजी ने किया था.
 
 
aaa
 
 
कार्यक्रम की शुरुआत आठ वर्षीय गायक निवान ओसवाल द्वारा भक्ति गीतों और नवकार मंत्र की प्रस्तुति से हुई. कार्यक्रम के प्रायोजक श्री प्रकाश शेठ रसिकलाल धारीवाल (माणिकचंद ग्रुप) थे. इस अवसर पर श्री जैन समाज महोत्सव समिति के अध्यक्ष अचलचंद जैन, देवीचंद जैन, उपाध्यक्ष राजेश शाह, विजयकांत कोठारी, विजय भंडारी, महावीर कटारिया, सतीश चोपड़ा, हरेश शाह, अनिल गेलड़ा, संपत जैन, समीर जैन और सतीश शाह ने दीप प्रज्जवलित किया. कार्यक्रम का संचालन सतीश शाह और अनिल गेलड़ा ने किया तथा परिचय अचलचंद जैन ने दिया. इस भक्ति कार्यक्रम में दस हजार से अधिक जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इसमें भगवान वृषभदेव की भव्य आरती की गयी. कार्यक्रम का समापन हजारों दीपों की प्रज्वलित आरती के साथ हुआ.