हमारी सेहत पर्यावरण के स्वास्थ्य पर निर्भर !

15 Apr 2025 10:27:44
 
aaaa
 
  
लवले, 14 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हमारा स्वास्थ्य पर्यावरण के स्वास्थ्य, कृषि के स्वास्थ्य और पशुओं के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. यदि इन तीनों में से कोई भी कारक प्रभावित होगा तो हमारा स्वास्थ्य प्रभावित होगा. इसलिए हमें सबसे पहले इन कारकों का ध्यान रखना होगा और हमारा स्वास्थ्य अच्छी स्थिति में रहेगा, ऐसे विचार डॉ. वेंकटेश थुप्पिल (प्रोफेसर एमेरिटस, सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु, सीईओ और निदेशक, फाउंडेशन फॉर क्वालिटी इंडिया (एफक्यूआई) ने व्यक्त किए. वह सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन, सिमहेल्थ 2025 के 27वें संस्करण में बोल रहे थे.
 
यह आयोजन 11 और 12 अप्रैल को सिम्बायोसिस के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान संकाय द्वारा, लवले (पुणे) में किया गया था. सम्मेलन का विषय था, समानता और समावेशन को आगे बढ़ाना: स्वस्थ भविष्य की पीढ़ियों के लिए सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग. सम्मेलन का समापन समारोह 12 अप्रैल को आयोजित किया गया. इसमें डॉ. वेंकटेश थुप्पिल को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. सिम्बायोसिस के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा सिम्बायोसिस अंतर्राष्ट्रीय वेिशविद्यालय के चांसलर डॉ. एस. बी. मुजुमदार ने समारोह की अध्यक्षता की.
 
डॉ. एस. बी. मुजुमदार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में हनुमान जयंती के महत्व का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हनुमान न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के भी प्रतीक हैं. हम सभी को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और फिर जीवन में बाकी सब कुछ अपने आप हो जाएगा. डॉ. राजीव येरवड़ेकर (प्रोवोस्ट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान संकाय, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) ने स्वागत भाषण दिया. डॉ. विद्या येरवड़ेकर (प्रिंसिपल डायरेक्टर, सिम्बायोसिस और प्रो चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी), सिम्बायोसिस स्कूल फॉर ऑनलाइन एंड डिजिटल लर्निंग (एसएसओडीएल) की निदेशक डॉ. परिमाला वेलुवाली भी समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति थीं.
Powered By Sangraha 9.0