राज्य में एनडीआरएफ द्वारा ‌‘मॉक ड्रिल' संपन्न

    16-Apr-2025
Total Views |
vdvd 
पुणे, 15 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

राज्य के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार 15 अप्रैल को 5 बीएन एनडीआरएफ ने बड़े पैमाने पर मानसून एवं आपदा प्रतिक्रिया अभ्यास का सफल आयोजन किया. इस अभ्यास में कुल 12 विशिष्ट टीमों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों जैसे बाढ़, भूस्खलन, भूकंप और रासायनिक आपदाओं के दौरान प्रतिक्रिया क्षमताओं और समन्वय को मजबूत करना था. यह अभ्यास आगामी मानसून सीजन से पहले टीमों की तत्परता की जांच के लिए आयोजित किया गया था. मॉक ड्रिल्स राज्य के कई रणनीतिक स्थानों पर की गईं, जिनमें मुंबई (बदलापुर), नागपुर (कोंढाली डैम), पालघर (बोईसर), पुणे (भुशी डैम, पवना लेक, आसखेड़ डैम, रांजणगांव एमआईडीसी, कोलावड़े गांव, लोनावला टाइगर पॉइंट, आंद्रा डैम) शामिल हैं. इन स्थानों पर वास्तविक आपदाओं जैसे हालात बनाकर बचाव अभियान चलाए गए. अभ्यासों में बाढ़ से बचाव, भूस्खलन और भूकंप प्रतिक्रिया तथा रासायनिक आपात स्थिति से निपटने के संचालन शामिल थे. यह सभी गतिविधियां टीमों की परिचालन दक्षता और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र की सख्ती से परीक्षा लेने के लिए डिजाइन की गई थीं. 5 बीएन एनडीआरएफ ने एक बार फिर सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा लचीलापन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. बटालियन हमेशा किसी भी संकट की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहती है, ताकि नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा (सिक्योरिटी) सुनिश्चित की जा सके.