कोंढवा, 1 अप्रैल (आ. प्र.) वेिश नवकार महामंत्र दिवस (9 अप्रैल) के जागरूकता अभियान के तहत नवकार प्रभावना रथ का शांतिनगर सोसायटी, कोंढवा में भव्य स्वागत किया गया. इस विशेष आयोजन में ‘जितो' के अजय मेहता, संजय जैन के प्रयासों से इस पवित्र भावयात्रा का भव्य सत्कार किया गया. इस आयोजन में शांतिनगर सोसायटी कमेटी के कई गणमान्य और प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जितो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, कोऑर्डिनेटर अचल जैन, राजेश सांकला, रूपेश कोठारी, दिलीप विनायकिया, अभिजीत डुंगरवाल, संजय जैन, अनिल भन्साली, प्रकाश बोरा, राहुल संचेती, अमोल कुचेरिया, सुमित जैन, रितेश दर्डा, राहुल मुथा, सुरेश नाबरिया, नीलेश चोपड़ा, हितेश शाह, दिनेश छाजेड, अशोक सालेचा, कपूरचंद गुंदेचा, महेंद्र भन्साली, शैलेश छाजेड़, रवि गांधी, गौरव ओसवाल, मुकेश ओसवाल, भावेश जैन, सचिन बोरा, समीर जैन, विनोद जैन, महेंद्र ओसवाल, प्रफुल्ल डुंगरवाल, महेश ओसवाल, प्रभा ओसवाल, एकता भन्साली, काजल मेहता, रचना शाह, कविता जैन शामिल थे. इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवकार महामंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को इस पवित्र आयोजन में अधिक से अधिक जुड़ने की प्रेरणा दी. आगामी 9 अप्रैल को एस. पी. कॉलेज, मैदान, पुणे में होने वाले विशाल नवकार महामंत्र स्थापना कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु यह रथयात्रा पूरे पुणे शहर में भ्रमण कर रही है. इस आयोजन के दौरान, पंजीकरण की जिम्मेदारी ‘जितो' की हेल्थ कमेटी के को-कन्व्हेनर राजेश सुराणा और उनकी पूरी टीम, साथ ही ‘जितो' की रेशमा ने संभाली. इस दौरान 400 से अधिक पंजीकरण किए गए. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समाज के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है.