पुणे, 21 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पहले चरण में पिंक ई-रिक्शा को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए राज्य के अन्य शहरों में भी पिंक ई-रिक्शा शुरू किए जाएंगे. पिंक ई-रिक्शा को मेट्रो स्टेशनों, एयरपोर्ट्स और पर्यटन स्थलों पर फीडर सेवा का दर्जा दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने यह आश्वासन दिया. वे शिवाजीनगर स्थित कृषि महाविद्यालय के परिसर में आयोजित पिंक ई-रिक्शा वितरण समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे, कृषि मंत्री एड. माणिकराव कोकाटे, विधान परिषद् की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर, महिला एवं बाल विकास आयुक्त नयना गुंडे, काइनेटिक ग्रीन कंपनी के अध्यक्ष सुधांशु अग्रवाल, रितेश मंत्री आदि उपस्थित थे.
पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ सहित विभिन्न शहरों में दिए जाएंगे ई-रिक्शा अजित पवार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने पहले चरण में 10 हजार पिंक ई-रिक्शा वितरित करने का लक्ष्य रखा है. इसमें 8 शहर शामिल हैं- पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नागपुर, नासिक, अहिल्यानगर, अमरावती, छत्रपति संभाजीनगर, कोल्हापुर और सोलापुर. पिंक ई-रिक्शा योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की योजना है.
पिंक ई-रिक्शा योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 हजार रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 75 हजार रुपयों का अनुदान प्रदान किया जा रहा है. पिंक ई-रिक्शा चलाने वाली महिलाएं समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी. मंत्री आदिति तटकरे ने कहा कि पुणे जिले में 4 हजार महिलाओं को पिंक ई-रिक्शा वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से कुल 60 महिलाओं को, जिनमें से 38 पुणे मनपा और 22 पिंपरीचिंचव ड मनपा क्षेत्र से हैं. इन महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है