मेंटल हॉस्पिटल की समस्याएं दूर की जाएगी

23 Apr 2025 14:48:24
 
 me
 
येरवड़ा, 22 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
येरवड़ा स्थित मेंटल हॉस्पिटल में गंदगी, सुविधाओं की कमी, मरीजों को नहाने के लिए दिया जाने वाला ठंडा पानी, घटिया गुणवत्ता का भोजन और करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार जैसी चौंकाने वाली बातें हाल ही में उजागर हुई हैं. इसी पृष्ठभूमि में वड़गांवशेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बापूसाहेब पठारे ने अस्पताल का दौरा किया. दौरे के दौरान पठारे ने डॉक्टरों और अन्य स्टाफ से बातचीत कर संपूर्ण व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाएं और मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सामने आई चौंकाने वाली बातों के संदर्भ में डॉक्टरों और कर्मचारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए गए.
 
साथ ही, कर्मचारियों के समय पर ड्यूटी पर न आने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को हो रही भारी परेशानी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी विधायक पठारे ने फटकार लगाई. विधायक पठारे ने कहा, मेंटल हॉस्पिटल जैसे संस्थानों में मरीजों को स्वच्छता, पोषणयुक्त भोजन, उचित दवाएं और मानसिक सहारा मिलना बेहद जरूरी है. कुछ समस्याएं और सुविधाओं की कमी सामने आई हैं, जिनको सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है. मैं स्वयं इस पर नजर रखूंगा ताकि जरूरी सुधार जल्द हो सकें.
Powered By Sangraha 9.0