आतंकवादी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि हेतु ‌‘सूर्यदत्त‌’ द्वारा कैंडल मार्च

24 Apr 2025 12:03:33
 
baaa
 
बावधन, 23 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया और उपाध्यक्षा-सचिव सुषमा चोरडिया के मार्गदर्शन में सूर्यदत्त ग्रुप की ओर से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च में सूर्यदत्त की सह-उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा, महा-निदेशक और मुख्य विकास अधिकारी एस. रामचंद्रन, प्राचार्य अरिफ शेख, सायली पांडे, वंदना पांडे, केतकी बापट समेत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और 1000 छात्रों ने भाग लिया. दुःख और संवेदना की भावना के साथ सभी एकत्र होकर एकता का प्रतीक बने. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स संवेदना व्यक्त करता है.
 
सूर्यदत्त परिवार उन पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है. हमारे शैक्षणिक और सामाजिक उपक्रमों के माध्यम से करुणा, न्याय और संवैधानिक नैतिकता जैसे मूल्यों का हम लगातार पालन करते हैं, ऐसा मत सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने व्यक्त किया. इस मार्च में सूर्यदत्त लॉ कॉलेज, सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, सूर्यदत्त जूनियर कॉलेज, सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड ट्रैवल टूरिज्म, सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, सूर्यदत्त इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइबर सिक्योरिटी, सूर्यदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, सूर्यदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने भाग लिया.
 
राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया
 
कैंडल मार्च की शुरुआत सूर्यदत्ता के बावधन कैंपस से हुई. इस शांतिपूर्ण मार्च से शांति, मानवता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया. चांदणी चौक और पाषाण रोड के लगभग डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में यह मार्च निकाला गया. प्रतिभागियों ने हाथों में सौहार्द बढ़ाने और हिंसा की निंदा करने वाले संदेशों के साथ तख्तियां ले रखी थीं.
Powered By Sangraha 9.0