श्री बाबा गंगाराम धाम की स्वर्ण जयंती पर भव्य मेला संपन्न

25 Apr 2025 14:14:32
 
shr
 
झुंझुनू (राज.), 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राजस्थान झुंझुनू नगर स्थित वेिशविख्यात मंदिर श्री बाबा गंगाराम धाम, श्री पंचदेव मंदिर की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय भव्य मेला श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के अद्भुत संगम के साथ संपन्न हुआ. मंदिर की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस समारोह में नगरवासियों सहित देश-विदेश से पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मेले की शोभा पद्मश्री अनूप जलोटा की भजन संध्या, सैंड आर्ट द्वारा लीला मंचन, बनारस के पंडितों द्वारा गंगा आरती, धार्मिक झांकियों और देश के प्रसिद्ध भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने और बढ़ा दी. भव्य शोभायात्रा में नगर जनमानस भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया.
 
इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक उत्साह को बल दिया, बल्कि संस्कृति और आस्था के संगम का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया. श्री पंचदेव मंदिर में मेले की शुरुआत एक भव्य और दिव्य शोभायात्रा के साथ हुई. ट्रस्टी अनिल मोदी ने बाबा गंगाराम, भक्त शिरोमणि देवकीनंदन एवं शक्तिस्वरूपा देवी गायत्री के उत्सव विग्रह की रथ पर विशेष पूजा-अर्चना और आरती की. शोभायात्रा में महिलाओं ने मंगल कलश के साथ और पुरुषों ने केसरिया ध्वज लहराते हुए जयकारों के साथ यात्रा निकाली. नासिक के प्रसिद्ध पथक ढोल की गूंज और केरल से आई आकर्षक झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. नगरवासियों ने जगह-जगह आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर श्रद्धा प्रकट की. पूरा झुंझुनू नगर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा. देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों प्रवासी भक्त इस शोभायात्रा में विशेष रूप से शामिल हुए. इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से अशोक केजड़ीवाल (हैदराबाद) और गोरीशंकर गुप्ता (बेंगलुरु) का सम्मान किया गया.
 
गंगा आरती से मेले का समापन
वेिश विख्यात सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती ने अपनी विशेष कला सैंड आर्ट से बाबा गंगाराम की बखान कर लोगों को विस्मित कर दिया. उनका स्वागत मुंबई के प्रमोद जालान और कोलकता के सुबीर पोद्दार ने किया. साथ ही इस कार्यक्रम में सामूहिक चरण पादुका का अभिषेक किया गया. मंदिर परिसर में एक दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण के बीच तपस्वी परिवार द्वारा बाबा गंगाराम, भक्त देवकीनंदन एवं गायत्री देवी की चरण पादुका को श्रद्धा के साथ वेदी पर स्थापित किया गया. इसके अलावा सौरभ केशव मधुकर द्वारा बाबा गंगाराम लीला मंचन, कोलकाता के श्याम अग्रवाल द्वारा धुनुची नृत्य एवं श्री रासा बैंड का अद्भुत प्रदर्शन, नवीन जोशी (कोलकाता) द्वारा अमृतवानी पाठ सहित एक से बढ़कर एक आयोजनों ने भक्तों का मन मोह लिया. बनारस की विख्यात गंगा आरती से मेले का समापन हुआ.
Powered By Sangraha 9.0