हमले के पीड़ितों को एलआईसीक्लेम सेटलमेंट में कंसेशन देगा

26 Apr 2025 14:05:55
 
lic
मुंबई, 25 अप्रैल (आ. प्र.)
 
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया में ढील देने की घोषणा की. आतंकवादी हमले में नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, एलआईसी ने एक बयान में कहा कि, वह प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावों के निपटान में तेजी लाएगी. एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमा कंपनी ने एलआईसी पॉलिसियों के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई रियायतों की घोषणा की है.
 
उन्होंने कहा कि मृत्यु प्रमाणपत्र के स्थान पर, आतंकवादी हमले के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा भुगतान किए गए किसी भी मुआवजे के सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद किसी भी साक्ष्य को मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए तथा प्रभावित परिवारों के दावों का शीघ्र निपटारा किया जाए. आगे की सहायता के लिए, दावेदार निकटतम एलआईसी शाखा/ डिवीजन/ग्राहक क्षेत्र से संपर्क कर सकते हैं या 022-68276827 पर कॉल कर सकते हैं.
Powered By Sangraha 9.0