महावितरण के निदेशक पद काकार्यभार राजेंद्र पवार ने संभाला

26 Apr 2025 14:02:36
 
ma
 
मुंबई, 25 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महावितरण कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में राजेंद्र पवार ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को कार्यभार संभाला. उन्हें इस पद के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है. इससे पहले वह पुणे सर्कल के मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे. महावितरण में 36 वर्षों का अनुभव रखने वाले नवनियुक्त निदेशक (मानव संसाधन) राजेंद्र पवार मूल रूप से भउर (तेल.देवला, जिला. नासिक) के निवासी हैं. उन्होंने शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, (सीओईपी) पुणे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री विशिष्टता के साथ पूरी की है. 1989 में तत्कालीन महाराष्ट्र राज्य विद्युत महामंडल के वाशी (पेण) में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हुए. इसके बाद उन्हें सहायक अभियंता और उप कार्यकारी अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया. 2011 में सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें कार्यकारी अभियंता के रूप में चुना गया था.
 
इस दौरान उन्होंने पेण, कलवन, नासिक, पनवेल और कल्याण में काम किया है. उन्होंने नागपुर और पुणे में अधीक्षक अभियंता के रूप में भी काम किया है. पिछले ढाई सालों से राजेंद्र पवार पुणे सर्कल के मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे. निदेशक (मानव संसाधन) राजेंद्र पवार ने अपनी पिछली सेवा में लोकाभिमुख प्रशासन, ग्राहक सेवा और मानव संसाधन व्यवस्थापन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. पुणे सर्कल में मुख्य अभियंता के रूप में, उन्होंने राजस्व वृद्धि, नए बिजली कनेक्शन और रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजनाओं में रिकॉर्ड प्रदर्शन हासिल किया है. इसके साथ ही, कर्मचारी प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं, विभिन्न कर्मचारी प्रोत्साहन पहलों तथा कर्मचारियों के लिए अनुकंपा भर्ती प्रक्रिया को भी काफी गति दी गई. उनके नेतृत्व में, पुणे लघु प्रशिक्षण केंद्र को प्रशिक्षण और विभिन्न पहलों के कारण लगातार तीन वर्षों तक राज्य में प्रथम स्थान मिला है. इससे पहले पवार ने स्वयं फील्ड पर रह कर मुंबई बाढ़, तौक्ते, निसर्ग चक्रवात, कोरोना और अन्य संकटों में आपदा प्रबंधन का सफल नेतृत्व किया है.
Powered By Sangraha 9.0