फर्जी माथाड़ी कामगार संगठन से व्यापारी हो रहे परेशान

मार्बल डीलर एसोसिएशन ने समस्या के हल हेतु श्रममंत्री आकाश फुंडकर को ज्ञापन सौंपा

    26-Apr-2025
Total Views |
 
 far
मुंबई, 25 अप्रैल (आ.प्र.)
 
विले पार्ले मार्बल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कामगार मंत्री आकाश पांडुरंग फुंडकर से मिलकर महाराष्ट्र में विभिन्न फर्जी माथाडी कामगार संगठन के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने से रोकने के लिये न्याय देने की गुहार लगाई है. भंडारी के अनुसार महाराष्ट्र को सबसे अयादा रेवन्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के व्यवसाय से आती है और मार्बल, ग्रेनाइट, टाइल्स का व्यवसाय से बड़ी मात्रा में जीएसटी के तौर पर सरकार को रेवन्यू देते हैं. एक मार्बल व्यवसायी को महाराष्ट्र में अलग-अलग जगह पर टेम्पो, ट्रक द्वारा अपना मार्बल भेजना रहता हैं जिसको ख़ाली करने के लिये प्रशिक्षित कामगार की जशरत रहती हैं वरना जान-माल की हानि होने की संभावना रहती हैं.
 
स्थानीय माथाड़ी कामगार उसके लिये प्रशिक्षित नहीं होते हैं जब उनको इस बारे में बताया जाता हैं तो वो लोग प्रशिक्षित लेबर से ख़ाली करवाने देने के बदले एक हजार से दस हजार रुपये देने के लिये दबाव बनाना शुरू कर देते हैं, मना करने पर गालीगलौज करके उनको ख़ाली नहीं करने देते हैं मजबूरन व्यवसायियों को हालात से समझौता कर दो-चार हजार रुपये देने के बाद ही उनको उस जगह पर कम करने दिया जाता है. कभी-कभी तो एक टीम को देने के थोड़ी देर बाद दूसरे लोग आते हैं और फिर से पैसे की डिमांड शुरू कर देते हैं. भंडारी में बताया कि सरकार को शीघ्र ही कोई नियम बनाकर सभी पुलिस स्टेशन को देना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों द्वारा नाजायज परेशान करने पर व्यापारी कानून की शरण ले सकें. कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने कहा कि इस बारे में अलग-अलग व्यवसायियों से लगातार शिकायत मिल रहीं हैं, सरकार इस बारे में स्पष्ट नीति बनाने का सोच रही है. उन्होंने जल्दी ही इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान निकालने का ओशासन दिया हैं.