भारती विद्यापीठ को पहला स्थान दिलाने के लिए प्रयास करें

27 Apr 2025 11:49:42
 
aaaa
     
पुणे, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शैक्षणिक क्षेत्र में उपलब्धियों के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. ऐसी प्रतियोगिताओं में भारती विद्यापीठ को प्रथम स्थान दिलाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा, ऐसा प्रतिपादन चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने किया. वे धनकवड़ी स्थित भारती विद्यापीठ शैक्षणिक संकुल में आयोजित भारती विद्यापीठ डीम्ड वेिशविद्यालय के 30वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा, वेिशविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. शिवाजीराव कदम, विधायक एवं भारती विद्यापीठ के कार्यवाह डॉ. वेिशजीत कदम, कुलपति डॉ. विवेक सावजी, 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. तारा भवालकर, आरोग्य विज्ञान शाखा की कार्यकारी संचालिका डॉ. अस्मिता जगताप, कार्याध्यक्ष आनंदराव पाटील आदि उपस्थित थे. मुश्रीफ ने कहा कि भारती विद्यापीठ ने अपनी स्थापना से ही उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षा स्तर बनाए रखा है.
 
 
aaaa
 
 
 
स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा शुरू करने का प्रयास करें ः मंत्री मंगलप्रभात लोढा
 
लोढा ने कहा कि भारती विद्यापीठ डीम्ड वेिशविद्यालय वास्तव में ‌‘डायमंड यूनिवर्सिटी‌’ है. समय की मांग को समझते हुए यहां कौशल विकास शिक्षा शुरू करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए, और इस कार्य में राज्य सरकार की ओर से सहयोग प्रदान किया जाएगा. विधायक वेिशजीत कदम ने भारती विद्यापीठ की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारती विद्यापीठ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से लगातार चार बार ++ शैक्षणिक दर्जा प्राप्त हुआ है. वेिशविद्यालय में उच्च शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है. कुलाधिपति डॉ. शिवाजीराव कदम ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से चरित्रवान पीढ़ी का निर्माण करना चाहिए तथा समाजोपयोगी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. समय की मांग को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान क्षेत्र को अधिक महत्व देना चाहिए. इस अवसर पर डॉ. तारा भवालकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में डॉ. तारा भवालकर को भारती विद्यापीठ डीम्ड वेिशविद्यालय के जीवन साधना गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के अध्यक्ष प्रो. मिलिंद जोशी का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान भारती विद्यापीठ डीम्ड वेिशविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 का प्रकाशन किया गया. कार्यक्रम का प्रस्तावना भाषण कुलपति डॉ. विवेक सावजी ने किया.
 
Powered By Sangraha 9.0