सिम्बायोसिस पत्रकारिता में सिखाएगा नए कौशल : डॉ. विद्या येरवडेकर

पत्रकारों को एआई का प्रशिक्षण देने के लिए पत्रकार प्रतिष्ठान और सिम्बायोसिस के बीच करार

    27-Apr-2025
Total Views |
 
aaaa
पुणे 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे शहर के पत्रकारों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पत्रकारिता में नवीनतम कौशल सिखाने की जिम्मेदारी सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी ने ली है. पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान और ‌‘सिम्बायोसिस‌’ के बीच शुक्रवार (25 अप्रैल) को इस संबंध में एक समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ. इस समझौते के तहत पहले चरण में पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान, श्रमिक पत्रकार संघ और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण आगामी सोमवार (28 अप्रैल) से शुरू होगा. कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग आज सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है. पत्रकारिता जैसे क्षेत्र में ए.आई. तकनीक का किस प्रकार प्रभावी उपयोग किया जा सकता है,
 
इस विषय पर यह प्रशिक्षण आधारित रहेगा. इसी उद्देश्य से यह समझौता किया गया है. इस अवसर पर सिम्बायोसिस की प्रधान संचालिका और प्र-कुलपति डॉ. विद्या येरवडेकर, पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शैलेश काले, कार्यवाह गजेंद्र बडे, पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनीत भावे, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन की निदेशक डॉ. रुचि जग्गी, उपनिदेशक डॉ. सुशोभन पाटणकर, शिखा कोचर, डॉ. स्नेहा गोरे, डॉ. अभिषेक रॉय, प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष प्रसाद कुलकर्णी, ट्रस्टी चंद्रकांत हंचाटे और राजेंद्र पाटिल आदि उपस्थित थे.
 
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. येरवडेकर ने कहा कि पुणे के विभिन्न जनसमूहों के हित में काम करना वेिशविद्यालय की नैतिक जिम्मेदारी है, ऐसा हम मानते ह्‌ैं‍. सिम्बायोसिस के माध्यम से पत्रकारों के लिए नए कौशल सिखाने और उनके अप-स्किलिंग के अवसर उपलब्ध कराना हमारे लिए गर्व की बात है. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन के पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक इस प्रशिक्षण का संचालन करेंगे. कार्यशाला में ए.आई. तकनीक का दायरा, पत्रकारिता के लिए इसके संभावित लाभ और उपलब्ध साधनों अथवा सॉफ्टवेयरों के उपयोग जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा.