अजित पवार की फटकार के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में!

बाणेर स्थित टाटा ट्रेनिंग सेंटर प्रोजेक्ट के प्लॉट पर मलबा हटाकर 18 घंटों में चकाचक किया

    27-Apr-2025
Total Views |
 
aaa
   
 
बाणेर, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर के बाणेर स्थित 1 एकड़ क्षेत्र के एमेनिटी स्पेस वाले प्लॉट पर टाटा कंपनी द्वारा सेंटर फॉर इन्वेन्शन, इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर प्रोजेक्ट होगा. इस प्लॉट पर बड़े पैमाने पर मलबा गिरने से टाटा कंपनी को काम करने में मुश्किलें आ रही थीं. आखिरकार इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री अजित पवार को मिलने के बाद शुक्रवार को हुई डीपीडीसी की बैठक में उन्होंने मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले को जोरदार फटकार लगाई. साथ ही तबादला कराने की चेतावनी भी दी. उनके बाद मनपा प्रशासन हरकत में आया. केवल 18 घंटों में पूरा प्लॉट चकाचक किया गया. करीब 500 ट्रक मलबा मनपा ने हटाया. बाणेर स्थित 1 एकड़ की जगह में टाटा कंपनी द्वारा ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा.
 
करीब 280 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में 230 करोड़ रुपए टाटा कंपनी द्वारा लगाए जाएंगे, वहीं राज्य सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनपा द्वारा जगह उपलब्ध कराई जाएगी. प्रोजेक्ट की मालकियत मनपा की ही रहेगी. प्रशिक्षण केंद्र टाटा कंपनी चलाएगी. कंस्ट्रक्शन टाटा कंपनी द्वारा ही किया जाएगा, जरूरी मशीनरी वहां लगाई जाएगी. इस सेंटर में प्रतिवर्ष 7 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने की कैपेसिटी होगी. इस जगह पर टाटा कंपनी को कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करना था, लेकिन वहां परिसर के बिल्डरों द्वारा बड़े पैमाने पर मलबा डालने से काम करने में मुश्किलें आ रही थीं. टाटा कंपनी से इस प्रोजेक्ट पर अमल कब होगा? यह सवाल पूछने पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार से वहां मलबा होने की जानकारी मिली.
 
उसके बाद अजित पवार ने जोरदार मनपा प्रशासन को जोरदार फटकार लगाई थी. शुक्रवार को मनपा प्रशासन ने मलबा हटाने के कार्य की शुरूआत की. करीब 500 ट्रक मलबा केवल 18 घंटों में हटाया गया. 1 एकड़ क्षेत्र के प्लॉट को पूरा साफ किया गया. उसके बाद शनिवार की सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस प्लॉट का निरीक्षण किया. इस वक्त मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, सिटी इंजीनियर प्रशांत वाघमारे, प्रोजेक्ट के समन्वयक प्रीतम गंजेवार, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूराव चांदेरे उपस्थित थे. अजित पवार ने प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी लेकर मनपा द्वारा तुरंत किए गए कार्य की सराहना की. टाटा कंपनी को जल्द प्रोजेक्ट पर अमल करने को बताया. गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 1 मई को हो सकता है.