युवा सरकारी नौकरियों को देश सेवा के रूप में देखें

यशदा में आयोजित रोजगार मेले में 92 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान कार्यक्रम में जे.पी. नड्डा ने कहा

    27-Apr-2025
Total Views |
 
yashada
 
  
 
पुणे, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पहले केंद्र सरकार के दफ्तरों में पोस्ट सैन्क्शन होती थी. इसके लिए फाइनेंसियल प्रोविजन भी किया जाता था. लेकिन पदों को भरा नहीं जाता था. लेकिन पिछले दस सालों में मोदी सरकार केंद्र में आने के बाद से देशभर के युवाओं को केंद्र सरकार के कार्यालयों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होने लगे हैं. इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने सरकारी नौकरी प्राप्त हुए युवा पीढ़ी को सलाह दी कि वे आम नागरिकों के लिए जनसेवा के रूप में काम करें तथा अपने कार्य कौशल के माध्यम से अपना कार्य की श्रेष्ठता प्रस्तुत करें. केंद्र सरकार ने शनिवार को देश भर में 47 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया. इस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 51,000 नियुक्ति पत्र ऑनलाइन वितरित किये गये. पुणे मेंयशदा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी, सीजीएसटी एवं सीमा शुल्क पुणे जोन के मुख्य आयुक्त मयंक कुमार और प्रधान आयुक्त मिहिर कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर 200 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये.
 
 

yashada 
 
इनमें से प्रातिनिधि स्वरूप में 92 अभ्यर्थियों को जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र दिये गये. दिव्यांग वेलेंटिना विनायक कांडलकर, श्रेयांक शर्मा को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. सीबीआईसी, बीआरडी, ईपीएफओ, स्वास्थ्य मंत्रालय, सीजीएचएस, रेलवे, आयकर, सीआरपीएफ, रक्षा संपदा, खाद्य निगम जैसे केंद्र सरकार के कार्यालयों में नौकरियों की नियुक्तियां दी गईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि सरकारी नौकरी पाना हर युवा की इच्छा होती है. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है. देश सेवा के प्रति अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है. केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से देश के युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा 17 करोड़ 19 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इस समय पहलगांम मे हुए हमले मे शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
    
नागरिक देवो भवः यह मंत्र स्वीकार करो : पीएम मोदी
 
केन्द्र सरकार की सेवा में शामिल हुई युवा पीढ़ी को अब अपना पूरा जीवन नौकरी के माध्यम से देश और जनता की सेवा में समर्पित करना चाहिए. सेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए. यदि हम जनसेवा की सर्वोच्च भावना से काम करेंगे तो देश को नई दिशा मिलेगी. इसीलिए जिन युवाओं को नौकरी मिल गई है, उन्हें नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए. केवल नौकरी पाने का लक्ष्य न रखें, अपने पद को नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए समर्पित करें. नागरिक देवो भवः इस मंत्र को युवा पीढी हमेशा के लिए स्वीकार करे, यह सलाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले में युवा पीढी को दी.