अग्रवाल साेशल नेटवर्क के नए अध्यक्ष बने अमित अग्रवाल

पदग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी का गठन : समाजसेवा को नई दिशा देने का संकल्प लिया

    30-Apr-2025
Total Views |
 
vdvfd
विमाननगर, 29 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अग्रवाल सोशल नेटवर्क (एएसएन) के नए अध्यक्ष के रूप में अमित अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया. वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ एएसएन का पदग्रहण समारोह हाल ही में विमाननगर स्थित हयात रीजेंसी होटल में संपन्न हुआ. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. जगन्नाथ दीक्षित, एएसएन के फाउंडर राहुल राम अग्रवाल, को-फाउंडर ममता राहुल अग्रवाल, अरविंद गोयल, सीए. गौरव अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीए पंकज अग्रवाल शामिल थे. इस अवसर पर गणेश वंदना नूतन अग्रवाल एवं अमिता मोर द्वारा की गई. वहीं मुख्य अतिथि डॉ. जगन्नाथ दीक्षित का एएसएन के फाउंडर राहुल राम अग्रवाल एवं एएसएन की कोफाउंडर ममता अग्रवाल एवं नई कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया. इस दौरान फाउंडर राहुल राम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समुदाय के समग्र उत्थान के उद्देश्य से एएसएन की स्थापना की गई थी. यह मंच एकजुटता के माध्यम से सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है और बीते 12 वर्षों की निरंतर मेहनत और समर्पण का परिणाम है. एएसएन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान और समृद्ध संवाद का प्रभावशाली मंच है, जो न केवल जीवन स्तर को ऊंचा उठाता है, बल्कि व्यक्तित्व और सोचने की क्षमता को भी विस्तारित करता है. इस दौरान सीए. गौरव अग्रवाल ने अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि एएसएन के लिए कई बेहतरीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिन्होंने संस्था को एक नया मील का पत्थर प्रदान किया. इनमें कुछ कार्यक्रम मनोरंजनपूर्ण थे, कुछ सामाजिक सरोकार से जुड़े, तो कुछ पौराणिक विरासत को उजागर करने वाले. उल्लेखनीय आयोजनों में एएसएन की पार्लियामेंट, एड़ी मैड शो, रावण दहन, एएसएन बंगाली उत्सव और एएसएन क्रिकेट लीग सीजन 3 शामिल रहे. इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि क्लब की समृद्ध विरासत और उच्च मानकों को बनाए रखते हुए, समाजसेवा से जुड़े नए और प्रभावशाली कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी. हमारा उद्देश्य क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है, ताकि यह सामाजिक सरोकारों में और भी सक्रिय, प्रभावी और प्रेरणादायक भूमिका निभा सके. सेक्रेटरी पवन अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया. एमओसी विनीता गुप्ता एवं पूजा अग्रवाल द्वारा दिया गया.  
 
बार बार खाने से अच्छा दो बार ही खाएं : डॉ. जगन्नाथ दीक्षित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित डॉ. जगन्नाथ दीक्षित ने कहा कि बार बार खाने से अच्छा दो बार ही खाएं. डायबिटीज रिवर्सल पॉसिबल है अगर सही तरीके से उसका नियंत्रण किया गया तो. उसके लिए दिन में 2 बार 55 मिनट्स के भीतर भर पेट खाएं, जिससे इन्सुलिन सही मात्रा में तैयार होगा और एक अच्छा सेहत भरा जीवन आप जी सकेंगे. साथ ही साथ अपनी दिनचर्या में 4.5 किमी वाकिंग भी आवश्यक है.  
 
 
 2025-26 के लिए एएसएन के नए कार्यकरिणी सदस्य

प्रेसिडेंट - अमित अग्रवाल
आईपीपी - सीए गौरव अग्रवाल.
सेक्रेटरी - पवन अग्रवाल.
ट्रेजरर - अजय अग्रवाल.
कोर कमेटी - अरविंद गोयल,
विनीता गुप्ता , सीए रूपल अग्रवाल.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स- सुभाष
अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, विशाल
अग्रवाल, माला अग्रवाल, उमेश
मालावत, सुधीर अग्रवाल, पूजा
अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रियंका
अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सचिन
अग्रवाल, नितिन अग्रवाल.