मुंबई , ता 29 अप्रैल (आ. प्र.) सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक यूको बैंक ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जो मजबूत कारोबार वृद्धि और लाभप्रदता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाते हैं. यूको बैंक के माननीय प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अेशनी कुमार ने वार्षिक वित्तीय परिणाम ऑनलाइन प्रेस बैठक के जरिए घोषित किए. बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 14.12% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ 31 मार्च, 2025 को 5,13,527 करोड़ रुपयों पर पहुंच गया. इस वृद्धि में सकल अग्रिमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो 17.72% बढ़कर 2,19,985 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कुल जमा राशि में भी 11.56% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,93,542 करोड़ रुपये रही. बैंक ने लाभप्रदता के मोर्चे पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में बैंक का निवल लाभ 652 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 526 करोड़ रुपये की तुलना में 23.98% की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है| परिचालन लाभ भी इसी अवधि में 33.48% बढ़कर 1,699 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 1,273 करोड़ रुपये था. बैंक के खुदरा, कृषि और एमएसएमई (आरएएम) क्षेत्रों में अग्रिमों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. आरएएम पोर्टफोलियो वर्ष-दर-वर्ष 25.74% बढ़कर 1,22,613 करोड़ रुपये हो गया. इसमें खुदरा अग्रिमों में 35.09%, कृषि अग्रिमों में 20.02% और एमएसएमई अग्रिमों में 18.55% की मजबूत वृद्धि शामिल है. विशेष रूप से, आवास ऋण और वाहन ऋण पोर्टफोलियो में क्रमशः 18.13% और 58.99% की वृद्धि दर्ज की गई. बैंक ने अपनी आस्ति गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार किया है| सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2025 को वर्ष-दर-वर्ष 77 बीपीएस घटकर 2.69% हो गईं, जबकि निवल एनपीए 39 बीपीएस घटकर 0.50% पर आ गया. प्रावधान कवरेज अनुपात भी बढ़कर 96.69% हो गया है, जो मजबूत जोखिम प्रबंधन को दर्शाता है. 31 मार्च, 2025 को बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 18.49% रहा, जिसमें टियर ख पूंजी अनुपात 16.37% है, जो बैंक की वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है. इसके अतिरिक्त, ऋण-जमा अनुपात 74.94% रहा. प्रति कर्मचारी कारोबार भी बढ़कर 24.35 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 20.93 करोड़ रुपये था. पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का परिचालन लाभ 31.92% बढ़कर 6,037 करोड़ रुपये हो गया, जबकि निवल लाभ में 47.80% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,445 करोड़ रुपये रहा.