आंबेगांव पठार की महिलाओं ने मनपा तक निकाला हांडा मोर्चा

समस्या का समाधान न होने पर अधिकारियों का घेराव कर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी

    05-Apr-2025
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
पुणे, 4 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भीषण गर्मी के दिनों में आंबेगांव पठार के लोगों को चिलचिलाती धूप में पानी के लिए भटकने की नौबत आई है. ऐसे में मनपा प्रशासन की सेवा न मिलने से यहां की महिलाओं ने पानी के लिए मनपा तक हंडिया (हांडा या भांड) मोर्चा निकाला. आंबेगांव पठार क्षेत्र में पानी की किल्लत (कमी) है और नागरिकों पर पानी के लिए दूर-दूर तक भटकने की नौबत आ गई है. खासकर प्रभाग क्र. 16 के इलाके में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है. इस इलाके में कुछ ही मिनटों के लिए पानी छोड़ा जाता है और इससे बेहाल महिलाओं ने यह मोर्चा निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले से मुलाकात कर उन्हें पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया. साथ ही पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिकारियों का घेराव कर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. आंबेगांव पठार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से पानी की कमी हो गई है. मनपा के नलों से यहां पानी सप्लाई समय पर नहीं होती. कुछ ही समय के लिए पानी सप्लाई होती है और लोगों को टैंकर खरीदकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इसलिए शिवसेना नेता व पूर्व नगरसेविका सुरेखा सुनील कदम पाटिल के नेतृत्व में यह मोर्चा निकाला गया.
 
समस्या हल न होने पर आंदोलन तेज करेंगे ः सुरेखा कदम
 
पूर्व नगरसेविका सुरेखा सुनील कदम-पाटिल ने कहा कि आंबेगांव पठार क्षेत्र में ठीक से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टैक्स भरने के बावजूद लोगों पर पानी खरीदने की नौबत आ गई है. पानी की समस्या हल न होने पर हम तीव्र आंदोलन करेंगे.
 
 पानी का मसला जल्द हल होगा ः मनपा आयुक्त
 
पुणे मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने बताया कि आंबेगांव पठार के प्रभाग क्रमांक 16 की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है. हमने पानी सप्लाई विभाग को समस्या हल करने का आदेश दिया है. आंबेगांव पठार में पानी का मसला जल्द हल होगा.