स्टालिन सरकार में दम है ताे मेडिकल की पढ़ाई तमिल में कराए यह प्रतिपादन रविवार काे प्रधानमंत्री माेदी ने किया.वे तमिलनाडु काे 8300 कराेड़ की परियाेजनाओं की साैगात देते हुए हमला बाेलते हुए कहा.उन्हाेंने एशिया का पहला वर्टिकल नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया, यह ब्रिज 5 मिनट में 22 मीटर तक ऊंचा उठेगा. पीएम ने कहा-स्टालिन भाषा के नाम पर राजनीति कर रहे, कम से कम अपना साइन ताे तमिल में करें, हम देश की सारी भाषाओं का सम्मान करते हैं. उन्हाेंने कहा-श्रीराम का जीवन राष्ट्रस्टालिन सरकार में दम है ताे मेडिकल की पढ़ाई तमिल में कराए निर्माण का बड़ा आधार है.इसके बाद उन्हाेंने स्टालिन सरकार पर तंज कसते हुए कहा-राज्य सरकार डाॅ्नटरी की पढ़ाई तमिल में कराए. उन्हाेंने रामेश्वरम से तांब्रम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा काे भी हरी झंडी दिखाई. साथ ही उन्हाेंने एक तटरक्षक जहाज काे भी रवाना किया.यहां से पीएम माेदी रामेश्वरम के प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे.
इसके बाद उन्हाेंने 8,300 कराेड़ रुपये से अधिक की रेलवे और सड़क परियाेजनाओं का शिलान्यास और लाेकार्पण भी किया.
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री माेदी ने 8300 कराेड़ रुपये से अधिक की परियाेजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र काे समर्पित किया. इस दाैरान उन्हाेंने एक विशाल जनसभा काे भी संबाेधित किया. उन्हाेंने कहा, आज राम नवमी का पावन पर्व है, अब से कुछ समय पूर्व अयाेध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य की किरणाें ने भव्य तिलक किया गया.भगवान श्रीराम का जीवन, उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है. उन्हाेंने कहा कि बीते 10 वर्षाें में भारत ने अपनी इकाेनाॅमी का साइज दाेगुना किया है. इतनी तेज ग्राेथ का एक बड़ा कारण हमारा शानदार माॅडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. बीते 10 वर्षाें में हमने रेल, राेड, एयरपाेर्ट, पानी, पाेर्ट, बिजली, गैस पाइप लाइन. ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट करीब 6 गुना बढ़ाया है.