सीजेआई खन्ना ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की

    07-Apr-2025
Total Views |
 
 

CEO 
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने रविवार काे तिरुमाला मंदिर की अपनी पहली यात्रा के दाैरान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चाैधरी वेंकैया चाैधरी ने महाद्वारम में मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया. मंदिर के पुजारियाें ने वेद मंत्राें के उच्चारण के बीच उनका पारंपरिक स्वागत किया और उन्हें मंदिर ले गए. दर्शन के बाद मुख्य न्यायाधीश काे रंगनायकुला मंडपम में शेष वस्त्रम और तत्पश्चात वेदसर्वचनम भेंट किया गया. टीटीडी ईओ ने प्राेटाेकाॅल गणमान्य व्यक्ति काे तीर्थ प्रसादम और श्रीवरु की लैमिनेशन फाेटाे भेंट की.