याेगी आदित्यनाथ ने की मातृ-शक्ति की आराधना

    07-Apr-2025
Total Views |
 

Yogi 
 
मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने के साथ उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति समेत अनेक कार्यक्रमाें काे आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री एवं गाेरक्षपीठाधीश्वर याेगी आदित्यनाथ ने चैत्र (वासंतिक) नवरात्र की नवमी तिथि पर रविवार काे गाेरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया.नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गाेरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयाेजित कन्या पूजन कार्यक्रम में याेगी ने 9 दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भाेजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया.
 
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम याेगी एवं गाेरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धाेये. उनके माथे पर राेली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया. दुर्वा से उनका अभिषेक किया, माला पहनाई. चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया. उन्हाेंने अन्न क्षेत्र में सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकाें की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी.पूजन के बाद इन कन्याओं काे मंदिर की रसाेई में पकाया गया ताजा भाेजन प्रसाद याेगी ने अपने हाथाें से पराेसा.