माहेेशरी सहेली महिला मंडल द्वारा आयोजित पौराणिक नृत्य- नाटिका में ‘समुद्र मंथन’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. यह कार्यक्रम अध्यक्षा विजया बांगड़ और नीता बिहानी की संकल्पना पर आधारित था. कार्यक्रम का नियोजन और प्रस्तुति ‘ऑयस्टर इवेंट’ की संयोजिकाओं दीपा बाफना और कविता खिंवसरा द्वारा की गई थी. कार्यक्रम हेतु योगेश फूलफगर, प्रणव पद्मनाभ, अनिरुद्ध पद्मनाभ, शिल्पा पारेख और जागृति देसरड़ा-संघवी का सहयोग प्राप्त हुआ. सुंदर, पौराणिक वेशभूषा हेमा बूब और रूपाली काबरा द्वारा की गई. सहेली ग्रुप की ओर से संगीता बिहानी, मीना बिहानी और संयोजन समिति का सहयोग रहा. यह कार्यक्रम सोमवार 5 मई को बालगंधर्व रंगमंदिर में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और उद्यमी मोनिका पोफले की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पुणे जिला माहेेशरी समाज के अध्यक्ष रतन राठी, महेश सोमानी, संजय बियाणी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.