आलंदी, 10 मई (आ.प्र.)
दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस गुट एक हो सकते हैं या नहीं, इस पर पूछे गए सवाल का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, बेगानी शादी में मुझे क्यों ‘अब्दुला दीवाना’बना रहे हो? उन्होंने यह टिप्पणी आलंदी में संत ज्ञानेेशर माउली की संजीवन समाधि के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए की. मुख्यमंत्री शनिवार को संत ज्ञानेेशर माउली के जयंती उत्सव पर आलंदी पहुंचे थे. दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में जब उनसे शरद पवार के बयान और दोनों राष्ट्रवादी गुटों के संभावित एकीकरण पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा कि इसमें उन्हें कोई भूमिका नहीं दिखती और इस बारे में सुप्रिया सुले या अजित पवार से पूछना चाहिए. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि शरद पवार के हालिया बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की चर्चाएं भी तेज हैं. इस पर भी मुख्यमंत्री ने कोई सीधी प्रतिक्रिया देने के बजाय कटाक्ष करते हुए उक्त टिप्पणी की
संत विचार समाज में जरूरी
मुख्यमंत्री फडणवीस ने दर्शन के बाद कहा, माउली के दर्शन कर संतोष की अनुभूति हो रही है. हमारे संतों के विचार समाज में गहराई से बसने चाहिए. पाकिस्तान की ओर से भारत पर हो रहे हमलों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा, हमने पूरी तैयारी कर रखी है. हर जिले में वॉर रूम बनाई गई है और हर जिले को जशरत के अनुसार सहायता दी जा रही ह