पिश्चम रेलवे की पार्सल व राजस्व वृद्धि हेतु बैठक

    12-May-2025
Total Views |
bfbfb
मुंबई, 11 मई (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे ने अपने पार्सल व्यवसाय को बढ़ावा देने और राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण हितधारक बैठक का आयोजन किया. चर्चगेट स्थित मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) तरुण जैन ने की. इस बैठक में वाणिज्यिक और परिचालन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथसाथ विभिन्न मंडलों के 20 से अधिक प्रमुख पार्सल लीजधारकों और एग्रीगेटर्स ने भाग लिया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक ने नए वित्तीय वर्ष के लिए आगामी पहलों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान किया. इन पहलों में विशेष ट्रेनों, वंदे भारत पार्सल ट्रेनों, डीम्ड वीपी और संयुक्त पार्सल उत्पाद सेवाओं की शुरुआत शामिल है. इन नवाचारों का लक्ष्य रेलवे की लॉजिस्टिक्स पेशकशों को मजबूत करना और पार्सल परिवहन में दक्षता में सुधार करना है. बैठक के दौरान, हितधारकों को पार्सल व्यवसाय का समर्थन और विस्तार करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न सक्रिय उपायों के बारे में जानकारी दी गई. अपने जमीनी अनुभव साझा किए और परिचालन को बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव दिए. रेलवे प्रशासन ने हितधारक सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उपस्थित लोगों को ओशासन दिया कि उनकी चिंताओं को अधिक सहायक और व्यापार-अनुकूल वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए संबोधित किया जाएगा. बदले में, पार्सल लीजधारकों ने राजस्व वृद्धि और सेवा सुधारों को आगे बढ़ाने में अपनी निरंतर भागीदारी का वादा किया.