कोथरुड, 12 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) जनसम्पर्क कार्यालय नागरिक मुद्दों के समाधान के लिए सही केंद्र है. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र संपर्क कार्यालय के माध्यम से नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के अलावा; सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा. वह कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र के पाषाण-सुतारवाड़ी क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक नए जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
इस अवसर पर भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष लहू बालवड़कर, महासचिव पुनीत जोशी, गणेश कलमकर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रल्हाद सायकर, पूर्व नगरसेविका ज्योति कलमकर, स्वप्नाली सायकर, प्रकाश तात्या बालवड़कर, उत्तर के पूर्व अध्यक्ष सचिन पाषाणकर, दक्षिण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संदीप बुटाला सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. मंत्री पाटिल ने नागरिकों से इस जनसंपर्क कार्यालय का लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर उनके हाथों सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को योजना कार्ड प्रदान किए गए.