इस सप्ताह आपकाे नए अवसर मिल सकते हैं. नए प्राेजेक्ट्स शुरू करने के लिए यह सप्ताह अच्छा है. व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखना चुनाैतीपूर्ण हाेगा.कार्यक्षेत्र में मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे.आर्थिक मामलाें में सुधार हाेगा. आप किसी सामाजिक आयाेजन में भी सम्मिलित हाे सकते हैं व आपकाे बेहतरीन लाेगाें से मुलाकात करने का माैका मिलेगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कैरियर में आपकाे नई चुनाैतियां मिल सकती हैं, लेकिन आप उन्हें आत्मविश्वास और साहस से पार करेंगे. आपके निर्णय कार्यस्थल पर असरदार सिद्ध हाेंगे. यदि आप व्यवसाय में हैं ताे इस समय नई रणनीति बनाना लाभकारी रहेगा. साझेदारी में पारदर्शिता रखें. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में गहराई और गंभीरता देखने काे मिलेगी.दांपत्य जीवन में आपसी विश्वास मजबूत हाेगा. प्रेम संबंधाें में थाेड़ा उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन स्पष्ट संवाद से दूरियां मिट सकती हैं. पारिवारिक मामलाें में संयम और धैर्य बनाए रखना जरूरी हाेगा.
हेल्थ : आपकी राेग प्रतिराेधक क्षमता सामान्य रहेगी, परंतु पुरानी बीमारी उभर सकती है. मानसिक तनाव या नींद की कमी परेशानी दे सकती है.अधिकतर समस्याओं का समाधान ध्यान और सकारात्मक साेच से संभव हाेगा.
लकी डेट : 18, 19, 23
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह क्राेध और जिद से बचें. गुप्त बाताें काे उजागर करने से बचें और भावनाओं में बहकर काेई बड़ा फैसला न लें.
उपाय : मंगलवार काे हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं और हनुमान बाहुक का पाठ करें. इससे मानसिक मजबूती और बाधा निवारण हाेगा.