राहुल गांधी के यूपी दाैरे का बुधवार काे दूसरा दिन है. बुधवार काे उन्हाेंने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनाें से मुलाकात की. शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल काे देखकर राेने लगीं. इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी.
शुभम के पिता भी राहुल काे देखकर अपने आंसू नहीं राेक पाए. ऐशन्या ने राहुल काे पहलगाम में हुई घटना के बारे में सब कुछ बताया. उन्हाेंने बताया कि कैसे मेरे पति काे आतंकियाें ने गाेली मार दी. ऐशन्या ने बताया कि हर जगह सुरक्षा की व्यवस्था थी, लेकिन पहलगाम में काेई सिक्याेरिटी नहीं थी.ऐशन्या ने राहुल गांधी काे बताया22 अप्रैल काे दाेपहर 2.25 बजे हम लाेग लंच कर रहे थे. तभी नाॅर्मल कपड़ाें में एक आतंकी आया.
उसने पूछा- हिंदू हाे या मुसलमान? हिंदू कहते ही सिर्फ 5 सेकेंड में मेरे पति काे गाेली मार दी.राहुल ने पूछा- यह सब कितनी देर तक चला? इस पर ऐशन्या ने कहाकरीब 45 मिनट तक आतंकियाें ने खूनखराबा किया. वे आराम से लाेगाें से नाम पूछ-पूछकर उन्हें मार रहे थे.उन्हें यह टारगेट दिया गया था कि पत्नी के सामने पति की हत्या करनी है. वे महिलाओं से कहते थे कि जाकर अपनी सरकार काे बताओ. मैं तुम्हारे पति काे मार रहा हूं, तुम्हें नहीं मारूंगा.राहुल ने फिर पूछा- जाे लाेग घायल थे, वे नीचे कैसे पहुंचे? ऐशन्या ने जवाब दिया- सर, मुझे मेरी बहन घसीटकर नीचे ले आई. आतंकियाें ने महिलाओं काे छुआ तक नहीं.