केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स काे 14 रनाें से हराया

    02-May-2025
Total Views |
 

KKR 
 
सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के जादू से काेलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार काे यहां दिल्ली कैपिटल्स काे 14 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदाें काे जीवंत रखा. लगातार 2 मुकाबलें हारने और एक ड्रा खेलने के बाद इस टीम ने जीत की राह पकड़ ली है. इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम 10 मैच में 12 अंक के साथ चाैथे स्थान पर बनी हुई है. नाइट राइडर्स इतने ही मुकाबलाें में नाै अंक के साथ सातवें स्थान पर है. दिल्ली की पिछले चार मैच में यह तीसरी हार है. केकेआर काे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 8 साल बाद जीत नसीब हुई है.इसके पहले उसने साल 2017 में दिल्ली काे उसके घर में हराया था. नाइट राइडर्स के 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम नारायण (29 रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (39 रन पर दाे विकेट) की बलखाती गेंदाें के सामने डु प्लेसी (62 रन, 45 गेंद) के अर्धशतक और कप्तान अक्षर पटेल (43 रन, 23 गेंद, चार चाैके, तीन छक्के) के साथ उनकी चाैथे विकेट की 76 रन की साझेदारी के बावजूद नाै विकेट पर 190 रन ही बना सकी.
 
दिल्ली की ओर से डु प्लेसी और अक्षर के अलावा विपराज निगम (38 रन) ही 20 रन के आंकड़े काे पार कर पाए. दिल्ली काे अंतिम दाे ओवर में 38 रन की जरूरत थी. विपराज ने 19वें ओवर में राणा पर चाैके और छक्के से 13 रन बटाेरे.अंतिम ओवर में दिल्ली काे 25 रन चाहिए थे लेकिन रसेल के ओवर में 10 ही रन बने.नाइट राइडर्स की टीम इससे पहले अंगकृष रघुवंशी (44 रन) और रिंकू सिंह (36 रन) की उम्दा पारियाें और दाेनाें के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी से नाै विकेट पर 204 रन के चुनाैतीपूर्ण स्काेर तक पहुंचने में सफल रही. सलामी बल्लेबाजाें नारायण (27) और रहमानुल्लाह गुरबाज (26) तथा कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) ने भी उपयाेगी पारियां खेली. मिचेल स्टार्क (43 रन पर तीन विकेट) दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे.