काेलकाता के हाेटल में भीषण आग से 15 की माैत

02 May 2025 22:28:49
 
 

Kolkata 
 
काेलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक हाेटल में आग लगने से 15 लाेगाें की माैत और 13 लाेग झुलस गए. समाचार लिखे जाने तक व 10 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया था.रेस््नयू ऑपरेशन चलाकर करीब 22 लाेगाें काे बचाया गया. पुलिस के मुताबिक, मरने वालाें में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है. वहीं, 12 पुरूष मृतकाें में से 8 की पहचान कर ली गई है. पुलिस कमिश्नर मनाेज वर्मा ने बतायाआग ऋतुराज हाेटल में रात करीब 8:15 बजे लगी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमाें ने माैके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू किया. अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं. हादसे की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हाेटल की चाैथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शाॅर्ट सर्किट हाेने से आग लगी. घटनास्थल पर माैजूद एक शख्स ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लाेग हाेटल की छत और खिड़कियाें से कूदते नजर आए.
 
प्रधानमंत्री ने आग लगने की घटना में लाेगाें की माैत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन काे दाे-दाे लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घाेषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने 15 अक्टूबर काे कहा काेलकाता में आग लगने की घटना में लाेगाें की माैत से दुखी हूं्. अपने प्रियजनाें काे खाेने वालाें के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं्. घायलाें के जल्द स्वस्थ हाेने की कामना करता हूं्. प्रत्येक मृतक के परिजनाें काे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत निधि (पीएमएनआरएफ) से दाे-दाे लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलाें काे 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. काेलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतकाें में 11 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से आठ की अब तक शिनाख्त की जा चुकी है. उन्हाेंने बताया कि घायलाें में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.मजूमदार ने कड़े शब्दाें में कहा कल, बुर्राबाजार के मछुआ इलाके में लगी भीषण आग ने 15 निर्दाेष लाेगाें की जान ले ली. कई और लाेग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0