केंद्र के जातिगणना फैसले का स्वागत : राहुल गांधी

02 May 2025 22:30:54
 
 

RG 
 
जातिगणना कराने का केंद्र सरकार ने जाे निर्णय लिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन सरकार इसकी समय-सीमा भी निश्चित करे. यह मांग नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता में की.उन्हाेंने आगे कहा कि जातिगणना कराने की हमारी पुरानी मांग है. साथ ही हम 50 प्रतिशत वाली कृत्रिम दीवार भी गिराना चाहते है, ताकि सही जाति के लाेगाें काे उचित आरक्षण मिल सके. राहुल गांधी ने यह भी कहकि सरकार जातिगणना हेतु बजट आवंटित करे और हसके लिए तेलंगाना के अच्छे माड़ल काे अपनाए. सामाजिक न्याय काे लेकर राहुल गांधी ने कहा, निजी शिक्षा संस्थानाें में भी आरक्षण लागू किया जाना चाहिए.
 
कांग्रेस सांसद और लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार काे नई दिल्ली में प्रेस काॅन्फ्रेस कर केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले की तारीफ की है. राहुल गांधी ने कहा कि, हम जाति जनगणना कराए जाने का समर्थन करते हैं. सरकार हमें बताए कि सरकार कब तक जाति जनगनणा कराएगी. इसके साथ राहुल गांधी ने जनगणना के लिए बजट आवंटित करने की भी मांग की है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवाएंगे. हमने यह भी कहा था कि हम 50 फीसदी की सीमा काे खत्म करेंगे, जाे कृत्रिम दीवार है.नरेंद्र माेदी कहते थे कि सिर्फ 4 जातियां (गरीब, मध्यम वर्ग, अमीर और बहुत अमीर), हाेती हैं.
Powered By Sangraha 9.0