सिसाेदिया-सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज

02 May 2025 22:41:10
 

Sisodia 
 
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पिछली सरकार के कामकाज काे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. अब भ्रष्टाचार निराेधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसाेदिया और पूर्व लाेक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली के सरकारी स्कूलाें के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला दर्ज किया है.भ्रष्टाचार निराेधक शाखा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसाेदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक लागत पर कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है. इस बाबत बीजेपी नेता हरीश खुराना ने शिकायत दर्ज कराई थी. आराेप है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आपसरकार के दाैरान 12,748 कक्षाओं/भवनाें के निर्माण में 2,000 कराेड़ रुपये घाेटाला हुआ है.
 
सीमेंट (आरसीसी) से बनी कक्षाओं की औसत लाइफ 75 हाेती है, इस बजट में सेमी पक्का संरचना का निर्माण किया गया, जिसकी अवधि 30 साल बताई गई है. कथित ताैर पर परियाेजना काे आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदाराें काे दिया गया था. इसके बाद भी लागत में बढ़ाेतरी हुई और निर्धारित समय अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ. टेंडर प्रक्रिया का पालन किए बिना सलाहकार और वास्तुकार नियुक्त किए गए और उनके माध्यम से लागत में वृद्धि की गई.
Powered By Sangraha 9.0