पीएम माेदी आज मुंबई दाैरे पर WAVES का करेंगे उद्घाटन

02 May 2025 22:34:07
 
 

Waves 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 1 मई काे मुंबई के दाैरे पर आने वाले हैं. वे यहां बीकेसी स्थित जियाे वर्ल्ड सेंटर में वर्ल्ड ऑडियाे विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे. इस माैके पर उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उनके साथ रहेंगे.1 मई काे ही महाराष्ट्र दिवस है और पीएम का यह दाैरा राज्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री राज्य के लिए खास घाेषणा भी कर सकते हैं. उद्याेग एवं मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत यह पहले ही बता चुके हैं कि सरकार द्वारा बाॅलीवुड, माॅलीवुड, टाॅलीवुड और मराठी नाट्य क्षेत्र काे न्याय और राेजगार प्रदान करने के लिए उद्याेग का दर्जा दिया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0