धार्मिक - स्थलों पर एकतरफा कार्रवाई न हो

29 May 2025 11:42:24

muslim



 पुणे, 28 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


 सिर्फ हिंदुत्ववादियों की जिद को समर्थन देने के लिए मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर की जा रही एकतरफा कार्रवाई अन्यायपूर्ण है और ऐसी किसी भी कार्रवाई का कानूनी रूप से विरोध किया जाएगा. साथ ही इस मुद्दे को लेकर जल्द ही आंदोलन भी शुरू किया जाएगा, ऐसा स्पष्ट इशारा पुणे मनपा के पूर्व नगरसेवक गफूर पठान ने पुणे मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले को दिया. पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों पर पुणे महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के अनुसार नहीं की जा रही है, इसलिए इसे तुरंत रोका जाए, ऐसी मांग का ज्ञापन नेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर माइनॉरिटी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले और नगर अभियंता प्रशांत वाघमारे को सौंपा गया. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर माइनॉरिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल डंबाले, पूर्व नगरसेवक एडवोकेट अयूब शेख, पूर्व नगरसेवक रफीक शेख, पूर्व नगरसेवक गफूर पठान, कांग्रेस नेता महबूब शेख, मोहसिन शेख, रफीक शेख, महबूब नदाफ, जावेद खान, शहाबुद्दीन शेख, जावेद शेख, किसान जाफरी, रऊफ शेख आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे.

शहर में 10 हजार से अधिक धार्मिक स्थल अनाधिकृत हैं, लेकिन केवल मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई करना कानून में असमानता को दर्शाता है और यह मुसलमानों पर धार्मिक अत्याचार है, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए, ऐसी भूमिका राहुल डंबाले ने रखी. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार नियमित किए जाने वाले धार्मिक स्थलों को नियमित किया जाए और किसी भी धार्मिक स्थल पर कार्रवाई न की जाए, ऐसी मांग वरिष्ठ नगरसेवक अयूब शेख ने की. देश में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल है, और ऐसे समय में पूरा देश धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एकजुट हो रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है और मंदिर-मस्जिद जैसे विवाद खड़े कर रही है, यह निंदनीय है. जबकि कार्रवाई करते समय किसी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए, फिर भी प्रशासन पूरी तरह पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य कर रहा है. इसके विरोध में जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी सहारा लिया जाएगा, यहह जानकारी महबूब नदाफ ने दी
Powered By Sangraha 9.0