महाराष्ट्र पुलिस फोर्स में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस महासंचालक द्वारा सम्मान पदक घोषित किए गए. इन अधिकारियों में पुणे में नियुक्त कइयों को 1 मई को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सम्मान पदक देकर गौरवान्वित किया. सम्मान पदक पाने वालों में रेलवे पुलिस पुणे के पुलिस निरीक्षक इरफान अनवर शेख अजित पवार के हाथों पदक स्वीकार करते हुए.