कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरकर काम करना चाहिए !

30 May 2025 10:55:09
 
pune

पुणे, 29 मई
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी मनपा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू कर दें, जैसे कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में की थी. साथ ही उन्होंने मोर्चा और आघाड़ी की कार्यकारिणी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए. बैठक की शुरुआत में पाटिल ने कहा कि भाजपा के संगठन पर्व के अंतर्गत कसबा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों की आघाड़ी और मोर्चों की कार्यकारिणी जल्द पूरी की जाए. विधानसभा चुनावों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतरकर कड़ी मेहनत की थी, जिसके परिणाम स्वरूप हमें ऐतिहासिक विजय मिली. इसी तरह आगामी मनपा चुनाव में भी हमें जीत हासिल करनी है.
इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय हो जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व उचित निर्णय लेगा, इसलिए कार्यकर्ताओं को इस चिंता में नहीं पड़ना चाहिए. सभी को जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाए, उसे पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए. पाटिल ने यह भी कहा कि मानसून को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को अपने- अपने क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ समन्वय बनाकर रखना चाहिए, ताकि आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके.
 
 
विष्णु कृपा कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक
 
चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को कसबा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और नव-नियुक्त मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद विष्णू कृपा कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में विधायक हेमंत रासने, भाजपा पुणे शहर अध्यक्ष धीरज घाटे, पूर्व नगरसेवक गणेश बिडकर, शैलेश तिलक, स्वरदा बापट, राघवेंद्रबापू मानकर, राजेंद्र काकडे, प्रमोद कोंढरे, दीपक पोटे समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0